पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से हड़कंप मच गया है. यह घटना सेंट्रल कोलकाता के टंगरा अतुल सुर रोड की है. इस घटना में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है.
मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने कहा, एक नाबालिग समेत तीन महिलाओं के शव 21 सी टंगरा पीएस इलाके से बरामद किए गए हैं... वहीं पीएस इलाके के गर्फा में हुए एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए थे और अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने एक बयान दिया था, जिसके आधार पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बरामद किया.
उन्होंने आगे कहा, "सभी छह लोग एक ही परिवार के हैं. अभी तक यह कह पाना मुश्किल है कि यह मर्डर केस है या फिर सुसाइड का मामला है". वहीं सड़क हादसे में घायल हुए तीन में से दो पुरुष आईसीयू में भर्ती हैं. मनोज कुमार वर्मा ने कहा, "नाबालिग के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं और इस वजह से यह कह पाना मुश्किल है कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई."