मुझे लात मारी गई... जानिए FIR में स्वाति मालीवाल ने पुलिस को क्या-क्या बताया

दिल्ली सीएम केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हुए कथित हमले के संबंध में उनका बयान दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज दर्ज की, जिसमें सीएम के सहयोगी बिभव कुमार का नाम भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्वाति मालीवाल कथित बदसलूकी मामले में बीजेपी के निशाने पर AAP

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के एक करीबी सहयोगी के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल गुरुवार देर रात अखिल एम्स पहुंचीं. सूत्रों ने बताया कि आम आदमी पार्टी सांसद का एम्स में मेडिकल चेकअप हो सकता है. दिल्ली पुलिस ने कथित हमले के संबंध में गुरुवार शाम को दिल्ली के सीएम के निजी सहायक बिभव कुमार को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की.

स्वाति मालीवाल ने पुलिस एफआईआर में क्या-क्या बताया

सिविल लाइंस पुलिस ने आईपीसी की अन्य धाराओं के अलावा धारा 354, 506, 509 और 323 के तहत मामला दर्ज किया है. स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दिल्ली सीएम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारा, पेट पर मारा और लात भी मारी. सूत्रों ने दावा किया कि पुलिस को अपना बयान देते समय स्वाति मालीवाल भावुक हो गईं और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की.

मालीवाल ने राजनीति न करने की अपील की

दिल्ली पुलिस से शिकायत करने के बाद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से इस घटना का राजनीतिकरण न करने का अनुरोध किया. घटना को बेहद खराब बताते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस को अपना बयान दिया है.

Advertisement

स्वाति मालीवाल ने इस मामले में क्या कहा

स्वाति मालीवाल ने कहा, "मेरे साथ जो हुआ वह बहुत बुरा था. मैंने अपने साथ हुई घटना पर पुलिस को अपना बयान दे दिया है. मुझे उम्मीद है कि उचित कार्रवाई की जाएगी. पिछले कुछ दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. मैं प्रार्थना करने वालों को धन्यवाद देती हूं." पूर्व डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने दिल्ली पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के बाद गुरुवार को एक पोस्ट में कहा, जिन लोगों ने चरित्र हनन करने की कोशिश की, उन्होंने कहा कि वह दूसरी पार्टी के निर्देश पर ऐसा कर रही थीं, भगवान उन्हें भी खुश रखे.

Advertisement
Advertisement

अब आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

सूत्रों ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमों को लगाया गया है. उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है और दिल्ली पुलिस की कई टीमें इस पर काम कर रही हैं. इससे पहले दिन में, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कथित हमले के मामले में बिभव कुमार को 17 मई को पेश होने के लिए बुलाया था.

Advertisement

बीजेपी ने स्वाति मालीवाल कथित बदसलूकी मामले में आप को घेरा

बीजेपी ने आप पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने का आरोप लगाया, जो कथित तौर पर मालीवाल पर हमले के पीछे था. लखनऊ हवाई अड्डे पर अरविंद केजरीवाल के साथ बिभव की एक तस्वीर साझा करते हुए, बीजेपी ने पार्टी सांसद संजय सिंह के आश्वासन के बावजूद उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए आप पर सवाल उठाया.

ये भी पढ़ें : PoK भारत का है, रहेगा और उसे लेकर रहेंगे : अमित शाह

ये भी पढ़ें : हैदराबाद में भारी बारिश के कारण कई सड़कें झील में तब्दील नजर आईं, ट्रैफिक जाम से परेशान हुए लोग

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Gwalior Fire | Abu Azmi Arrest | Mayawati Action on Akash Anand
Topics mentioned in this article