KIIT सुसाइड केस: छात्रा की मौत की जांच के आदेश, गिरफ्तार 5 लोगों को मिली जमानत

छात्रा प्रकृति लामसाल 16 फरवरी को अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाई गई थी. छात्रों ने दावा किया कि उसे एक साथी छात्र द्वारा परेशान किया जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भुवनेश्वर:

ओडिशा सरकार ने राजधानी भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) के छात्रावास परिसर में एक नेपाली छात्रा की मौत और संस्थान द्वारा की गई कार्रवाई की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय तथ्य अन्वेषण समिति का गठन किया है. इधर हॉस्टल में हंगामा कर रहे नेपाली छात्रों को जबरन बाहर निकालने के मामले में गिरफ्तार पांच लोगों को जमानत मिल गई है.

कुछ दिन पहले एक नेपाली छात्रा प्रकृति लामसाल की मौत पर नेपाली छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद इन्हें बाहर निकाल दिया था. इसी मामले में इनकी गिरफ़्तारियां की गई थी.

गिरफ्तार किए गए लोगों में सिबानंद मिश्रा (59), महानिदेशक, मानव संसाधन, प्रताप कुमार चामुपति (51), निदेशक (प्रशासन), और केआईआईटी विश्वविद्यालय में छात्रावास के निदेशक, सुधीर कुमार रथ (59), और दो सुरक्षा गार्ड- रमाकांत नायक (45), और जोगेंद्र बेहरा (25) शामिल हैं.

छात्रा प्रकृति लामसाल 16 फरवरी को अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाई गई थी. छात्रों ने दावा किया कि उसे एक साथी छात्र द्वारा परेशान किया जा रहा था.

राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि केआईआईटी विश्वविद्यालय से संबंधित हाल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया है और सुरक्षा गार्डों की गिरफ्तारी तथा दोषी अधिकारियों को निलंबित करने के लिए कदम उठाए हैं. संस्था को नोटिस जारी कर दिया गया है तथा समिति के निष्कर्षों के आधार पर उचित कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, समिति की अध्यक्षता गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) करेंगे, जिसमें महिला एवं बाल विकास और उच्च शिक्षा विभाग के सदस्य शामिल होंगे.

समिति में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह सत्यव्रत साहू, प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास सुभा शर्मा और सचिव उच्च शिक्षा अरविंद अग्रवाल शामिल हैं.

Advertisement
सरकार ने कहा कि निजी व्यक्तियों द्वारा छात्रों के खिलाफ बल प्रयोग सहित दुर्व्यवहार की रिपोर्टों की जांच की जा रही है, और जिम्मेदार लोगों को कानून के अनुसार जवाबदेह ठहराया जाएगा. राज्य सरकार हर छात्र की सुरक्षा, सम्मान और भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी कि न्याय शीघ्र और निष्पक्ष रूप से मिले.

केआईआईटी के हॉस्टल में एक नेपाली छात्रा का शव मिलने से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मृतक छात्रा की पहचान 20 वर्षीय प्रकृति लामसाल के रूप में हुई है, जो बी-टेक थर्ड ईयर की छात्रा थी. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्रा ने आत्महत्या की है, हालांकि इस बारे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, कॉलेज के अन्य अंतर्राष्ट्रीय छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

Featured Video Of The Day
Ashwini Choubey ने PM Modi और Nitish Kumar को राम-लक्ष्मण की जोड़ी कहा, जिस पर सियासत गरमाई | Bihar
Topics mentioned in this article