"NDA 400 पार सीटें लाएगा, लेकिन ED की... ": उद्धव गुट में शामिल बेटे के खिलाफ एक्शन से आहत शिंदे खेमे के सांसद

गजानन कीर्तिकर ने कहा कि देश विकास कर रहा है. पीएम मोदी का नारा है, अबकी बार 400 के पार. बीजेपी ने NDA गठबंधन  बनाया जिसमें सब लोग एक साथ हैं,  400 के पार हो भी जायेगा लेकिन ऐसे ईडी का दबाव बनाना गलत है. ईडी की जांच पर रोक लगनी चाहिए क्योंकि जनता को अब ED की जांच से चिढ़ होने लगी है, गलत मैसेज जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गजाजन कीर्तिकर ने ईडी पर साधा निशाना... (फाइल फोटो)

शिवसेना (Shiv Sena) एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट के सांसद गजानन कीर्तिकर (Gajanan Kirtikar ) ने ईडी (ED) पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने बेटे अमोल कीर्तिकर के खिलाफ ईडी की जांच को गलत बताया है.अमोल कीर्तिकर उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार हैं, जबकि सांसद गजानन कीर्तिकर एकनाथ शिंदे सेना में हैं. गजानन कीर्तिकर ने कहा है कि खिचड़ी मामले में ईडी द्वारा हो रही जांच गलत है.उसमें ईडी का कोई मामला नहीं बनता है. खिचड़ी का मामला सिर्फ एक व्यवसाय में नफे का है, जिसका इनकम टैक्स भी भरा गया है. इसमें कोई स्कैम या मनी लॉन्ड्रिंग नहीं हुई है.

खिचड़ी सप्लाई चेन का काम, कुछ भी गलत नहीं

गजानन कीर्तिकर ने ये भी कहा कि  संजय माशेलकर जो शिवसेना के पदाधिकारी हैं की कंपनी उन्होंने बनाई थी.
उनके बेटे अमोल कीर्तिकर और सूरज चव्हाण उस कंपनी में नही हैं. अमोल ने कॉविड के समय जब बाहर निकलना मुश्किल था तब खिचड़ी की सप्लाई चेन का काम किया ताकि लोगों तक खिचड़ी पहुंच सके, इसलिए इसमें कुछ गलत नहीं है.

ईडी के सामने हाजिर हो चुके हैं अमोल

सांसद ने आगे बोला है कि अमोल कीर्तिकर को दो बार ईडी ने समन किया.वह ईडी के सामने हाजिर भी हुए हैं. ईडी ने जो दस्तावेज मांगा अमोल ने वो सब दस्तावेज दिखाया. दूसरी बार  ईडी ने फिर से वही पेपर मांगा और वही सवाल पूछ रही है. ईडी सिर्फ अमोल कीर्तिकर पर दबाव बना रही है, जबकि अमोल कीर्तिकर पर कोई क्रिमिनल केस नही है. यह सब बंद होना चाहिए.

Advertisement

ED की जांच से लोगों को होने लगी है चिढ़

गजानन कीर्तिकर ने ये भी कहा कि देश विकास कर रहा है. पीएम मोदी का नारा है, अबकी बार 400 के पार.
बीजेपी ने NDA गठबंधन  बनाया जिसमें सब लोग एक साथ हैं,  400 के पार हो भी जायेगा लेकिन ऐसे ईडी का दबाव बनाना गलत है. ईडी की जांच पर रोक लगनी चाहिए क्योंकि जनता को अब ED की जांच से चिढ़ होने लगी है, गलत मैसेज जा रहा है.

Advertisement

बीजेपी ने संयम से काम लेने को कहा

बीजेपी ने गजानन कीर्तिकर पर हमला बोलते हुए उन्हें संयम से काम लेने को कहा है. उत्तर पश्चिम इलाके से बीजेपी विधायक अमित साटम ने कहा है कि गजानन कीर्तिकर पुत्र प्रेम के मोह में इस तरह का बयान दे रहे हैं.
 

Advertisement

बेटे अमोल को उद्धव खेमे ने दिया है टिकट

गौरतलब है कि गजानन कीर्तिकर दो बार से सांसद हैं और तीसरी बार भी एकनाथ शिंदे गुट से लड़ना चाहते थे, लेकिन उद्धव ठाकरे ने महाविकास आघाड़ी से उनके बेटे अमोल कीर्तिकर को ही उम्मीदवार बना दिया इसलिए बेटे के सामने लड़ने से उन्होंने खुद मना कर दिया है, हालांकि उनका अब अभी दावा है कि वो महायुति में हैं इसलिए चुनाव में अपने बेटे के खिलाफ भी प्रचार करेंगे.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: 10 साल में 5 बार पलटी मारने वाले Nitish Kumar क्या एक बार फिर गठबंधन तोड़ सकते हैं?