"खेला होबे", 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगे: ममता बनर्जी 

बनर्जी ने कहा कि भाजपा को उसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा जैसा उसने राज्य में पिछले विधानसभा चुनावों में किया था. उन्होंने कहा कि मैं 2024 के चुनावों में भाजपा को हारते हुए देखना चाहती हूं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ममता बनर्जी ने कहा कि हम 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगे.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) 2024 में निर्धारित अगले लोकसभा चुनावों में (Lok Sabha Election 2024) भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराएगी. बनर्जी ने दावा किया कि पार्टी को उसी तरह की हार का सामना करना पड़ेगा जैसा उसने राज्य में पिछले विधानसभा चुनावों में किया था. शहर के फूलबगान इलाके में 19 दिसंबर के लिए निर्धारित कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए, बनर्जी ने कहा कि राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने के बाद उनका एकमात्र उद्देश्य उद्योग लाना और रोजगार पैदा करना है. 

उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा चुनावों के दौरान हमने देखा था कि भाजपा ने राज्य में कैसा प्रचार अभियान चलाया था. इससे सभी डरते थे,  लेकिन राज्य की जनता ने उन्हें हरा दिया. बंगाल ने आज जो सोचा, कल भारत सोचेगा. हम 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगे. उसका वैसा ही हश्र होगा जैसा पिछले विधानसभा चुनाव में हुआ था.”

उन्होंने कहा, "मैं 2024 के चुनावों में भाजपा को देश भर में हारते हुए देखना चाहती हूं. फिर से खेला होबे."

Advertisement

'चुनाव में ही आती है गंगा की याद', पीएम मोदी पर ममता बनर्जी का तंज

बनर्जी ने अपने तीसरे कार्यकाल के लिए उनकी सरकार के दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य राज्य में "उद्योग लाना और रोजगार पैदा करना" है. 

Advertisement

"TMC का मतलब 'मंदिर, मस्जिद और चर्च", PM मोदी के दांव से इतर ममता बनर्जी का गोवा में नया पंच

Advertisement

टीएमसी नेता ने केएमसी चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों से लोगों के लिए काम करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि नगर संबंधित उनकी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए. 

Advertisement

"कोई यूपीए नहीं है": शरद पवार से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी का कांग्रेस पर निशाना | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Donald Trump On Panama Canal and Mars: अच्छा हुआ America नहीं आए China के President Jinping!