"पहले ही कहा था"- हिमाचल विधानसभा में खालिस्तानी झंडे मिलने पर कुमार विश्वास ने किया तंज, BJP पर भड़के मनीष सिसोदिया

कुमार विश्वास ने कहा कि देश मेरी चेतावनी को याद रखे. पंजाब के वक़्त कहा था, उसकी अब इस दूसरे प्रदेश पर नजर है. मैंने पहले भी चेताया था, फिर कह रहा हूं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व आप नेता कुमार विश्वास (फाइल फोटो)
धर्मशाला:

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित विधानसभा की गेट पर किसी ने खालिस्तानी झंडे लगा दिए. वहीं, विधानसभा की बाउंड्री पर पंजाबी में खालिस्तान लिख दिया. इतने संवेदशील जगह झंडे कैसे लगे, इसको लेकर लगातार सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठ रहे हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इधर, बीजेपी शासित राज्य में हुई इस घटना के बाद सियासत शुरू हो गई है. पूरे मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है. हालांकि, ऐसे करके उन्होंने अपनी ही पार्टी की परेशानी बढ़ा ली है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पूरी बीजेपी एक गुंडे को बचाने में लगी है और उधर खालिस्तानी झंडे लगाकर चले गए. जो सरकार विधान सभा ना बचा पाए, वो जनता को कैसे बचाएगी. ये हिमाचल की आबरू का मामला है, देश की सुरक्षा का मामला है. बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल हो गई.

इधर, कवि और पूर्व आप नेता कुमार विश्वास ने पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इशारों में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर फिर एक बार बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि देश मेरी चेतावनी को याद रखे. पंजाब के वक़्त कहा था, उसकी अब इस दूसरे प्रदेश पर नजर है. मैंने पहले भी चेताया था, फिर कह रहा हूं. गौरतलब है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान कुमार विश्‍वास ने केजरीवाल पर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे. 

मालूम हो कि इस घटना से पहले खालिस्तानी समर्थकों ने ये चेतावनी दी थी कि वे शिमला स्थित विधानसभा परिसर में झंडे लगाएंगे. ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि जब वहां एहतियात बरती गई तो यहां क्यों ध्यान नहीं दिया गया? बता दें कि हिमाचल प्रदेश में दो विधानसभा भवन है एक शिमला और एक धर्मशाला में. समर सेशन और मॉनसून सेशन शिमला स्थित विधानसभा परिसर में होता है. जबकि अधिक ठंड होने की वजह जे शीत सत्र धर्मशाला स्थित विधावसभा में होता है. ऐसे में पूरी घटना चौंकाने वाली है. 

जानकारी अनुसार परिसर के आसपास सीसीटीवी भी नहीं लगे हुए हैं, जिस कारण दोषियों को चिह्नित करने में परेशानी हो रही है.  गौरतलब है कि सूबे के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भी धमकी दी जा चुकी है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने झंडों को हटा दिया है. साथ दीवार पर हरे रंग से लिखे खालिस्तान को उजले रंग से पोतवा दिया गया है. एसडीएम ने पूरे में मामले में कार्रवाई की बात कही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -

तजिंदर बग्गा को राहत, HC ने पंजाब सरकार से कहा- 'अगली सुनवाई तक न हो कोई दंडात्मक कार्रवाई'

"UP में एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए, दोबारा न लगने पाएं" : CM योगी की चेतावनी

Video: हिमाचल प्रदेश : धर्मशाला में विधानसभा के गेट पर बंधे मिले खालिस्तानी झंडे

Featured Video Of The Day
Adani Group पर आरोप पूरी तरह अमेरिकी चालबाजी : Former Norwegian inister Erik Solheim
Topics mentioned in this article