केरल के रंजीत CAT में चौथी बार लाए100 परसेंटाइल, शशि थरूर ने ट्वीट कर कही ये बात...

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) बैंगलोर ने हाल ही में कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2022 के नतीजों की घोषणा की, जिसमें रंजीत थॉमस जोशुआ ने चौथी बार 100 पर्सेंटाइल हासिल किया. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविवार को ट्विटर पर थॉमस को बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) बैंगलोर ने हाल ही में कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2022 के नतीजों की घोषणा की, जिसमें रंजीत थॉमस जोशुआ ने चौथी बार 100 पर्सेंटाइल हासिल किया. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविवार को ट्विटर पर थॉमस को बधाई दी. थरूर ने ट्विटर पर लिखा, "CAT 2022 में 100 परसेंटाइल स्कोर करने के लिए रंजीत को बधाई. आपके सांसद के रूप में मैं कह सकता हूं कि आप न केवल तिरुवनंतपुरम बल्कि पूरे केरल को गौरवान्वित किया है. अपने स्टार्टअप MyLQ के माध्यम से बच्चों के गणित के डर को खत्म करने के प्रयास के लिए धन्यवाद."

MyLQ के अनुसार, रंजीत थॉमस जोशुआ एक कैट ट्यूटर हैं जो 2009 से प्रवेश परीक्षा दे रहे हैं, जिसमें से उसने केवल एक बार 99.5 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त किया है.2014 से 2021 तक, उनके कैट पर्सेंटाइल क्रमश: 99.85, 100, 100, 100, 99.99, 99.99, 99.97 रहे हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैट परीक्षा में 11 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं, जिसमें से सभी पुरुष उम्मीदवार है. जबकि 22 उम्मीदवार जिन्हें 99.9 पर्सेंटाइल मिला है, उनमें 21 पुरुष और 1 महिला उम्मीदवार का नाम शामिल है. वहीं 99.98 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों में से 19 पुरुष और 3 महिला उम्मीदवार हैं. कैट 2022 के टॉपर्स के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त होने पर उसे यहां अपडेट किया जाएगा. बता दें कि इस साल कुल 90 गैर-आईआईएम संस्थान भी अपने मैनेजमेंट प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए कैट 2022 स्कोर का उपयोग करेंगे. 

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh और ASI Sandeep की मौत का क्या कनेक्शन? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article