केरल की महिला ने सास-ससुर को 4 साल तक शारीरिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया: पुलिस

केरल पुलिस ने एक 35 वर्षीय महिला के खिलाफ कथित तौर पर अपनी सास को चार साल से अधिक समय तक शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोल:

केरल पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने एक 35 वर्षीय महिला के खिलाफ कथित तौर पर अपनी सास को चार साल से अधिक समय तक शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया है. यह घटना केरल के कोल्लम के पास हुई है. पुलिस का कहना है कि महिला के बयान के आधार पर मामले में जांच जारी है.

वीडियो और तस्वीरों में बुजुर्ग महिला को कुपोषित और उसकी कलाई और शरीर पर कट, चोट के निशान और निशान दिखाई दे रहे हैं. प्राथमिकी में कहा गया है कि महिला प्रताड़ना के कारण अंधी हो गई थी और उसके भाई ने उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

पुलिस ने पीटीआई को बताया, "हमने मामला दर्ज कर लिया है. यहां से एक टीम ने कल (गुरुवार) को पीड़िता का बयान दर्ज किया था." उन्होंने कहा कि वे अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाए हैं. सूत्रों ने कहा कि आरोपियों ने एक स्थानीय अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है.

ये भी पढ़ें:- 
अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए सेना के चॉपर का मिला मलबा, दो शव भी बरामद
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, EC ने अयोग्य घोषित किया

पीएम मोदी ने केदारनाथ यात्रा के दौरान दिहाड़ी मजदूरों से की बातचीत जीर्णोद्धार



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Owaisi Hijab PM Statement | धर्म के 'ठेकेदारों' की Amber Zaidi ने जो लगाई लताड़ !