केरल: मंदिर उत्सव में छतरी पर सावरकर की तस्वीर लगाने पर विवाद

विवादित छतरियां परमेक्कावु देवस्वोम के "चमयम" नाम की प्रदर्शनी का एक हिस्सा हैं- जिसका उद्घाटन मंदिर उत्सव के दौरान भाजपा नेता और अभिनेता सुरेश गोपी ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
विवादित छतरियां परमेक्कावु देवस्वोम के "चमयम" नाम की प्रदर्शनी का एक हिस्सा हैं.
त्रिशूर:

केरल (Kerala) के प्रसिद्ध त्रिशूर पूरम (Thrissur Pooram) के आयोजकों में शामिल प्रसिद्ध मंदिर, परमेक्कावु देवस्वोम, रविवार को तब विवादों में आ गया, जब उसके अधिकारियों ने उत्सव के दौरान अलंकृत छतरियों पर हिंदुत्व के प्रतीक वीडी सावरकर का फोटो लगाने का फैसला किया.

हालांकि, कांग्रेस और सीपीएम के नेताओं द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद मंदिर के अधिकारियों ने कथित तौर पर प्रदर्शन से छतरी वापस लेने का फैसला किया है. बता दें कि छतरी पर महात्मा गांधी, भगत सिंह और केरल के अन्य प्रमुख नेताओं सहित विभिन्न पुनर्जागरण और स्वतंत्रता आंदोलन के नेताओं के साथ-साथ सावरकर की भी तस्वीर लगाई गई थी.

परमेक्कावु देवस्वम के सचिव राजेश ने पीटीआई-भाषा को बताया, "हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जो सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करे या जो पूरम को चोट पहुंचाए या त्योहार के धार्मिक सद्भाव को प्रभावित करे. हम त्रिशूर पूरम का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते हैं जो एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन है. पूरम राजनीति से ऊपर है."

भारत को 'सनातन धर्म' के सिद्धांतों को पुनर्जीवित करना चाहिए : केरल गवर्नर आरिफ खान

हालांकि, उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि बोर्ड ने छतरी वापस लेने का फैसला किया है या नहीं, लेकिन दोहराया कि मंदिर के अधिकारी पूरम के आसपास कोई विवाद नहीं चाहते हैं.

विवादित छतरियां परमेक्कावु देवस्वोम के "चमयम" नाम की प्रदर्शनी का एक हिस्सा हैं- जिसका उद्घाटन मंदिर उत्सव के दौरान भाजपा नेता और अभिनेता सुरेश गोपी ने किया है.

'केरल इस्लामिक आतंकवाद की जन्मस्थली बन गया' : BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

कांग्रेस नेता पद्मजा वेणुगोपाल ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि महात्मा गांधी और भगत सिंह जैसे अन्य प्रमुख नेताओं के साथ सावरकर की छवि को शामिल करके संघ परिवार ने अपने एजेंडे को "पूरम में जबरन" घुसाने की कोशिश की है.

Advertisement

वीडियो : केरल के छात्रों का वायरल वीडियो हर किसी का दिल पिघला देता है

Featured Video Of The Day
Donald Trump America में मारेंगे बाजी! Kamala Harris के हाथ रहेंगे खाली?