केरल, तमिलनाडु समेत इन जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट, पूर्वी और उत्तर भारत में बढ़ेगी सर्दी

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी में कुछ जगहों पर गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है तो कहीं पर 30,40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केरल, तमिलनाडु समेत कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट. (फाइल फोटो)
दिल्ली:

 उत्तर भारत में गुलाबी ठंड की दस्तक के बीच केरल, तमिलनाडु समेत कई जगहों पर आज भारी बारिश (Heavy Rain Alert) हो सकती है. आईएमडी ने केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. केंद्रीय मौसम विभाग ने रविवार तक पथानामथिट्टा, पलक्कड़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं तिरुवनंतपुरम, कोट्टायम, कोल्लम, इडुक्की, मलप्पुरम के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

तेज बारिश के साथ हवाओं का दौर

इन सभी जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. यहां पर 24 घंटों में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ जगहों पर गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है तो कहीं पर 30,40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

बारिश से उत्तर और पूर्वी भारत में गिरेगा तापमान

तमिलनाडु और केरल और माहे में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. हालांकि 1 नवंबर के बाद बारिश में मामूली कमी देखी जा सकती है. बारिश से उत्तर और पूर्वी भारत में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ सकती है. 3 से 7 नवंबर के दौरान तापमान 2-3℃ रह सकता है. 


 देश भर में बारिश का पूर्वानुमान और चेतावनी

पिछले 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, तटीय कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है. मन्नार की खाड़ी में मौजूद चक्रवात की वजह से बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश, कहीं पर गरज और चमक के साथ बारिश होगी.

केरल में पिछले दिनों भी हुई थी भारी बारिश

अक्तूबर महीने में भी केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई थी. जिसकी वजह से सड़कों पर जलजमाव हो गया था और ट्रैफिक भी जाम हो गया था. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 25 अक्तूबर को राज्य के आठ जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया था. आईएमडी ने शुरू में तिरुवनंतपुरम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों में दिन के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया था. दोपहर तक राज्य के पथनमथिट्टा, कोल्लम और अलप्पुझा जिलों में भी ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी कर दिया गया.
 

Featured Video Of The Day
India China Disengagement: जब केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju ने LAC पर चीनी सैनिकों से पूछा सवाल
Topics mentioned in this article