खाड़ी देशों के लिए यात्री जहाज सेवा की योजना बना रहा है केरल

देवरकोविल ने कहा कि लोगों को केरल की यात्रा करने के लिए अपनी बचत का एक बड़ा हिस्सा अलग रखने के लिए मजबूर होना पड़ता है. मंत्री ने कहा कि इस परियोजना की योजना मालाबार विकास परिषद और केरल समुद्री बोर्ड द्वारा आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में बनाई गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

तिरुवनंतपुरम: केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) की सरकार मलयाली प्रवासियों को सस्ती यात्रा उपलब्ध कराने के लिए राज्य के तटीय इलाके और खाड़ी देशों के बीच एक यात्री समुद्री जहाज सेवा शुरू करने की योजना बना रही है. खाड़ी देशों से केरल की यात्रा करने वाले लोगों को अत्यधिक हवाई यात्रा शुल्क का भुगतान करना पड़ता है.

राज्य के बंदरगाह मंत्री अहमद देवरकोविल ने कहा कि बुधवार को यहां हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में केरल और खाड़ी देशों के बीच एक समुद्री जहाज सेवा शुरू करने की योजना तैयार करने का फैसला किया गया. मंत्री ने कहा कि एयरलाइन कंपनियां त्योहारी सीजन में यात्रा के लिए आम प्रवासियों से अत्यधिक पैसा वसूलती हैं.

देवरकोविल ने कहा कि लोगों को केरल की यात्रा करने के लिए अपनी बचत का एक बड़ा हिस्सा अलग रखने के लिए मजबूर होना पड़ता है. मंत्री ने कहा कि इस परियोजना की योजना मालाबार विकास परिषद और केरल समुद्री बोर्ड द्वारा आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में बनाई गई थी.

देवरकोविल ने कहा कि सरकार अनिवासी केरलवासी मामलों के विभाग (एनओआरकेए) के सहयोग से यह जहाज सेवा शुरू करने की योजना बना रही है. मंत्री ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि एलडीएफ सरकार ने प्रवासियों की यात्रा समस्याओं को हल करने के लिए इस साल के बजट में 15 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

ये भी पढ़ें:-

"गंगा में मेडल बहाने से मुझे नहीं होगी फांसी, पहलवान कोर्ट में दें सबूत": बृजभूषण शरण सिंह का पलटवार

BJP सांसद बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पहलवान बालिग : दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा

बृजभूषण शरण सिंह ने दी चुनौती, दिल्ली पुलिस ने डिलीट किया केस अपडेट का ट्वीट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal ने Pujari Granthi Yojana का ऐलान किया तो BJP ने दिया ये जवाब | Delhi Election