केरल के मंत्री ने राष्ट्रध्वज को उल्टा फहराया, भाजपा ने मांगा इस्तीफा

केरल के एक मंत्री (Kerala Minister) ने बुधवार को जिले में गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebrations) के दौरान राष्ट्रीय ध्वज (National Flag Upside Down) उल्टा फहरा दिया, जिससे राजनीतिक विवाद पैदा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इंडियन नेशनल लीग के नेता देवरकोविल जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे
कासरगोड (केरल):

केरल के एक मंत्री (Kerala Minister) ने बुधवार को जिले में गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebrations) के दौरान राष्ट्रीय ध्वज (National Flag Upside Down) उल्टा फहरा दिया, जिससे राजनीतिक विवाद पैदा हो गया. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तिरंगे के प्रति अनादर दिखाने के लिए मंत्री के इस्तीफे की मांग की. यह घटना उस समय हुई जब वाम सरकार में बंदरगाह और पुरातत्व विभाग संभालने वाले मंत्री अहमद देवरकोविल ने बुधवार सुबह यहां म्यूनिसिपल स्टेडियम में झंडा फहराया. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के सहयोगी इंडियन नेशनल लीग (आईएनएल) के नेता देवरकोविल जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे.

राजपथ पर उतरे 50 साल पुराने सेंचुरियन, पीटी-76 टैंक और हथियार: युद्ध में पाकिस्तान को चटाई थी धूल

दिलचस्प बात यह है कि इस मौके पर मौजूद मंत्री, जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित किसी ने भी इस चूक पर ध्यान नहीं दिया. झंडा फहराने के बाद मंत्री ने ध्वज को सलामी दी और भाषण देना शुरू किया. इसी बीच कार्यक्रम को कवर करने के लिए वहां मौजूद कुछ मीडिया कर्मियों ने त्रुटि की ओर इशारा किया. फिर मंत्री तुरंत वापस आए, ध्वज को नीचे किया और सही ढंग से फिर से झंडा फहराया.

Republic Day 2022 : PM मोदी की पोशाक में दिखी चुनावी राज्य उत्तराखंड और मणिपुर की झलक

इस बीच, भाजपा के प्रदेश प्रमुख के. सुरेंद्रन ने देवरकोविल को तत्काल इस्तीफा देने के लिए कहा और मंत्री एवं राष्ट्रीय ध्वज का अनादर करने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किए जाने की मांग की. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘यह गंभीर चिंता का विषय है कि तिरंगे को उल्टा फहराने के बाद मंत्री ने भी सलामी दी. यह हास्यास्पद है कि इतनी गंभीर गलती के बावजूद न तो मंत्री को और न ही अधिकारियों को गलती का अहसास हुआ.''

Advertisement

सुरेंद्रन ने मांग की कि राज्य के डीजीपी इस घटना की जांच के आदेश दें. इस अवसर पर मौजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद राजमोहन उन्नीथन ने घटना को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण'' करार दिया और उन्होंने राज्य सरकार से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर भारत का शक्ति प्रदर्शन, आसमान में गरजे राफेल, शहीद जवानों को किया गया याद

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
CBI Raid के बाद Durgesh Pathak का बयान आया सामने, कहां- एजेंसियों का सहयोग करूंगा | AAP