केरल: मुर्गे के बाड़े में घंटों फंसा रहा तेंदुआ, सदमे की वजह से हुई मौत

एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने बताया कि हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक जानवर की मौत सदमे के कारण हुई. चोटें इतनी गंभीर नहीं थीं या कुछ भी ऐसा संदिग्ध नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:

केरल जिले के मनारक्कड़ में रविवार को मुर्गे के बाड़े में छह घंटे तक फंसे रहने के कारण एक तेंदुए की मौत हो गई. वन अधिकारियों के अनुसार तेंदुए की सदमे की वजह से मौत हुई. अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ कई घंटे तक पिंजरे में फंसा रहा और सदमे से मर गया. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह बाड़े से खुद को निकालने की कोशिश में तेंदुए को मामूली चोटें भी आई थी.

जिले के एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने बताया कि हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक जानवर की मौत सदमे के कारण हुई. चोटें इतनी गंभीर नहीं थीं या कुछ भी ऐसा संदिग्ध नहीं था.

उन्होंने बताया कि तेंदुआ मेक्कलापाडा के पास एक घर में मुर्गों के बाड़े में फंस गया था जिसके बाद घर के मालिक ने बाड़े को बाहर से बंद कर दिया.

वन अधिकारी जानवर को पकड़ने के लिए सुबह पहुंचे और उसे बेहोश करने के लिए तैयार थे, लेकिन सुबह सात बजे के आसपास उन्होंने उसे मृत पाया.

Featured Video Of The Day
Bihar Election:Toilet Tank बनी शराब का गोदाम, पुलिस भी रह गई दंग Liquor in Toilet Tank!
Topics mentioned in this article