केरल नर बलि मामला: मुख्‍य आरोपी विकृत मानसिकता का, यौन उत्‍पीड़न मामले में जमानत पर था बाहर

स्‍कूल ड्रापआउट 52 वर्षीय मोहम्‍मद शफी वह एजेंट है जिसने दोनों महिलाओं को मसाज थैरेपिस्‍ट दंपति के पास पहुंचाया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Kerala Human Sacrifice Case: शफी ने ही दोनों महिलाओं को मसाज थैरेपिस्‍ट दंपति के पास पहुंचाया
तिरुवनंतपुरम:

केरल के नर बलि मामले में दो महिलाओं की हत्‍या और उनके शवों को क्षतविक्षत करने का मुख्‍य आरोपी ऐसा व्‍यक्ति है जिसने महिलाओं को 'फांसने' के लिए सोशल मीडिया में जाल बिछाया था और यही उन्‍हें दंपति के घर पर ले गया था. स्‍कूल ड्रापआउट 52 वर्षीय मोहम्‍मद शफी वह एजेंट है जिसने दोनों महिलाओं को मसाज थैरेपिस्‍ट दंपति के पास पहुंचाया. बता दें, शफी वर्ष  2020 में एक 75 वर्षीय महिला के यौन उत्‍पीड़न मामले में जमानत पर बाहर था.पुलिस के अनुसार, शफी ने रोसेलिन और पदमा को फेसबुक पर पाया और कथित तौर पर वही, इन दोनों को पटनमितटटा (Pathanamthitta)में दंपति के घर पर लेकर गया. यह पूर्व में अन्‍य महिलाओं के साथ भी ऐसा कर चुका है.

पुलिस के मुताबिक, शफी ने कथित तौर पर पोर्नोग्राफिक फिल्‍म में काम करने के लिए महिलाओं को धनराशि देने का वादा किया था. इसके साथ ही उसने दंपति भागवल और लैला को वित्‍तीय परेशानियों को खत्‍म करने के लिए नर बलि का सुझाव भी दिया था. रोसेलिन जून और पदमा सितंबर में लापता हुई थी, ये दोनों एर्नाकुलम में लॉटरी टिकट बेचती थीं.

पदमा का गला घोंट दिया गया, सिर अलग कर दिया गया और शफी ने शव को  56 टुकड़ों में  काट दिया. अवशेषों को एक बाल्‍टी में रखा गया. रोसेलिन का गला लैला ने घोटा और उसके स्‍तनों को काट दिया गया. कोच्चि पुलिस प्रमुख सीएच नागराजू ने बताया, "शफी ने महिलाओं को बलि और नरभक्षण के लिए क्‍लाइंट के पास भेजा. एक महिला को चाकू से टॉर्चर किया गया. जांच से संकेत मिलता है कि मानव मांस भी खाया गया."उनके मुताबिक, शफी यौन विकृति (sexual perversion)का आदी, मनोरोगी था,  उसे क्रूरतापूर्ण व्‍यवहार करने में मजा आता था.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि मामले में और आरोपी है और क्‍या इस तरह के और मामले हुए हैं? पुलिस जब पदमा के लापता होने की जांच कर रही थी तो उसे इन हत्‍याओं का पता चला. महिलाओं के फोन शफी के पास से मिले. सिक्‍युरिटी फुटेज और छोड़ी गई स्‍कॉर्पियो कार की मदद से उसका पता लगाया गया. जांच ने पुलिस को Pathanamthitta तक पहुंचाया जहां दंपति ने हत्‍या की बात स्‍वीकार की. पुलिस कमिश्‍नर ने शफी पर एक बुजुर्ग महिला के साथ रेप के प्रयास के आरोपों का भी जिक्र किया.  

Advertisement

* "गुजरात : 'गौरव यात्रा' के जरिए वोटरों को साधने की जुगत में BJP, धार्मिक स्थलों से निकाली जाएंगी 5 यात्राएं
* नोटबंदी की संवैधानिक वैधता केस : SC ने केंद्र से पूछा नोटबंदी के लिए अलग कानून की जरूरत है या नहीं

Advertisement

केरल में 2 महिलाओं की दी गई बलि, आरोपियों के इंसानी मांस खाने का भी शक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champai Soren EXCLUSIVE: शिबू सोरेन का साथ, Kolhan Seat पर NDTV से क्या बोले चंपई सोरेन?