जानिए कैसे शराब और लॉटरी भर रहा केरल सरकार का खजाना

विधानसभा में पेश किए आंकड़ों के अनुसार, केरल को शराब और लॉटरी टिकट की बिक्री से वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल मिलाकर 31,618.12 करोड़ रुपये का राजस्व मिला. जो कि राज्य के कुल राजस्व का एक-चौथाई हिस्सा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केरल सरकार ने शराब और लॉटरी से की शानदार कमाई
नई दिल्ली:

शराब और लॉटरी टिकट केरल की सरकार की कमाई का सबसे मुख्य जरिया है. एक बार फिर से केरल सरकार ने शराब और लॉटरी की बदौलत तगड़ी कमाई की है. केरल की सरकार को शराब और लॉटरी टिकट से जो कमाई हुई है, उसके आंकड़े राज्य की विधानसभा में पेश किए गए. विधानसभा में केरल सरकार की तरफ से बताए गए आंकड़ों के अनुसार, केरल ने दो शराब और लॉटरी टिकट की बिक्री से वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल मिलाकर 31,618.12 करोड़ रुपये कमाए. जो कि राज्य के कुल राजस्व का एक-चौथाई हिस्सा है.

शराब और लॉटरी से की कितनी कमाई

शराब की बिक्री से केरल सरकार को 19,088.86 करोड़ रुपये का राजस्व  मिला. वहीं लॉटरी की बिक्री से केरल सरकार ने 12,529.26 करोड़ रुपये का.  शराब और लॉटरी से मिला राजस्व राज्य की कुल आय का लगभग 25.4 फीसदी हिस्सा है. शराब और लॉटरी से मिलने वाली रकम केरल में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसके अलावा लावारिस लॉटरी पुरस्कारों के बारे में सरकार ये बताने में असमर्थ है कि इससे कितना राजस्व मिला.

केरल सरकार की वित्तीय पारदर्शिता में क्यों अंतर

लावारिस पुरस्कारों से मिली सटीक राशि अज्ञात रहती है, जिससे वित्तीय पारदर्शिता में अंतर पैदा होता है. लॉटरी टिकट खरीदने वालों का एक छोटा तबका अक्सर अपनी खरीदी लॉटरी की जांच नहीं करता है, जिसके कारण लावारिस पुरस्कार राशि राज्य के लिए अतिरिक्त राजस्व स्रोत के रूप में काम करती है. इससे लॉटरी सिस्टम के प्रति लोगों की जागरूकता और जुड़ाव के बारे में सवाल उठते रहते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs AUS: Australia को हरकार पांचवी बार Champions Trophy के Final में पहुंची Team India