केरल में इस सप्ताह की शुरुआत में तीन वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को नया मोड़ आया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन शोषण का खुलासा होने के बाद पुलिस ने एक करीबी रिश्तेदार को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि बच्ची का यौन शोषण किया गया था और बाद की जांच में बच्ची के 36 वर्षीय मामा को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बच्ची की मां को उसे नदी में कथित तौर पर फेंकने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस उन परिस्थितियों की भी जांच कर रहे हैं, जिनके कारण मां ने अपनी बेटी की हत्या की.
सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच के तहत बच्ची की मां फिलहाल पुलिस हिरासत में है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लड़की का कथित तौर पर कुछ समय से यौन शोषण किया जा रहा था.
पुलिस ने बताया कि बच्ची की मां सोमवार को उसे एर्नाकुलम जिले के मट्टाकुझी में एक आंगनवाड़ी से लेकर गई थी और बाद में उसे लापता घोषित कर दिया गया था. परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद सोमवार रात बच्ची की तलाश शुरू की गई थी. मंगलवार तड़के एक स्कूबा डाइविंग टीम द्वारा चलाए गए तलाश अभियान के दौरान बच्ची का शव बरामद हुआ था.