Coronavirus: केरल में लॉकडाउन 23 मई तक बढ़ाया गया

केरल सरकार (Kerala Govt) ने COVID-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए राज्य में लागू लॉकडाउन (Kerala Lockdown) को 23 मई तक बढ़ाने की शुक्रवार को घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
केरल में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है. (फाइल फोटो)
तिरुवनंतपुरम:

केरल सरकार (Kerala Govt) ने COVID-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए राज्य में लागू लॉकडाउन (Kerala Lockdown) को 23 मई तक बढ़ाने की शुक्रवार को घोषणा की. इससे पहले राज्य में आठ से 18 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया था. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (P Vijayan) ने कहा कि जिलों में जांच में संक्रमण की उच्च दर सामने आने के मद्देनजर लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया. राज्य में संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी लाने के प्रयासों के तहत फिलहाल नौ दिन का पूर्ण लॉकडाउन लागू है.

केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 34,694 नए मामले आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,55,528 हो गई है. राज्य सरकार के मुताबिक गत 24 घंटे में 93 संक्रमितों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 6,243 कोविड-19 मरीजों की जान जा चुकी है.

कोरोना राहत को लेकर यूथ कांग्रेस प्रमुख, बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और AAP विधायक से दिल्‍ली पुलिस ने की पूछताछ

गोवा में गत 24 घंटे में संक्रमण के 2,455 नए मामले आए हैं, जिससे राज्य में अबतक सामने आए मामलों की संख्या बढ़कर 1,32,585 हो गई है. वहीं 61 और मरीजों की मौत होने से राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,998 तक पहुंच गई है.

केरल में सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे में 31,319 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक 16,36,790 लोग महामारी को मात दे चुके हैं, जबकि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,42,194 है. सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान केरल में 1,31,375 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 26.41 प्रतिशत रही.

उज्जैन में BJP सांसद को मिली 'VIP' व्यवस्था,घर में कार्यकर्ताओं को कोरोना टीका लगने पर विवाद

तिरुवनंतपुरम जिले में सबसे अधिक 4,567 नए मामले आए. गोवा के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 2,455 नए मामलों के मुकाबले 2,960 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद इस अवधि में अस्पताल से छुट्टी दी गई है. राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 98,200 हो गई है. उन्होंने बताया कि गोवा में 32,387 उपचाराधीन मरीज हैं.

Advertisement

VIDEO: दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन न मिलने से डॉक्टर समेत आठ मरीजों की मौत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS