केरल में सत्तारूढ़ LDF को झटका, कांग्रेस प्रत्‍याशी उमा थॉमस ने थ्रिक्काकारा सीट बड़े अंतर से जीती

कांग्रेस ने कहा है कि उनकी शानदार जीत विजयन सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर चेहरे पर 'तमाचे' जैसी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
केरल में सत्तारूढ़ LDF को झटका, कांग्रेस प्रत्‍याशी उमा थॉमस ने थ्रिक्काकारा सीट बड़े अंतर से जीती
कांग्रेस प्रत्‍याशी ने थ्रिक्काकारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की है
कोच्चि:

Bypoll Result : केरल (Kerala) में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत एलडीएफ को बड़ा झटका देते हुए विपक्षी कांग्रेस-यूडीएफ ने थ्रिक्काकारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की है.विपक्षी दल की उम्मीदवार उमा थॉमस ने वामपंथी उम्मीदवार जो जोसेफ को पच्चीस हज़ार से अधिक मतों के अंतर से हराया.थ्रिक्काकारा निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व में माकपा ने जमीनी स्तर पर अभूतपूर्व प्रचार किया था. माकपा ने हार को ‘अप्रत्याशित' और ‘स्तब्ध करने वाला' करार दिया. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि उनकी शानदार जीत विजयन सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर चेहरे पर 'तमाचे' जैसी है.

पार्टी के प्रमुख नेता रहे दिवंगत पीटी थॉमस की पत्नी उमा ने शुरुआत से ही सभी 12 राउंड की मतगणना में प्रभावशाली बढ़त बनाए रखी. उन्होंने 72,000 से अधिक मत हासिल किए. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जोसेफ को 47,000 से अधिक मत मिले.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी ए एन राधाकृष्णन तीसरे स्थान पर रहे. पिछले वर्ष थॉमस के निधन से रिक्त हुई थ्रिक्काकारा सीट पर उपचुनाव हुए थे.विजयन के अलावा सभी कैबिनेट मंत्रियों और अधिकांश विधायकों, नेताओं ने निर्वाचन क्षेत्र में कई सप्ताह तक व्यापक अभियान चलाया.

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* "राहुल गांधी को ED ने नेशनल हेराल्ड केस में 13 जून को समन किया
* ऊंचे पदों पर बैठे हुए लोगों पर लांछन लगाने का चलन बढ़ रहा है: CJI रमना
* ""भारत शक्तिशाली होता तो इस युद्ध को रोक देता लेकिन...:" रूस-यूक्रेन युद्ध पर RSS प्रमुख भागवत

Advertisement

"MP निकाय चुनाव पर बोले जेपी नड्डा, कहा- नेता पुत्रों को टिकट नहीं, कार्यकर्ताओं को बढ़ाएंगे आगे

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Ghana: घाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित पीएम, प्रभावशाली नेतृत्व को नवाजा गया
Topics mentioned in this article