हवाला की राशि के मामले में केरल बीजेपी के अध्यक्ष को पूछताछ के लिए बुलाया गया: सूत्र

सूत्रों ने कहा है कि बीजेपी की केरल इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन को छह जुलाई को पुलिस के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
केरल बीजेपी के अध्यक्ष के सुरेंद्रन (फाइल फोटो).

सूत्रों ने बताया कि केरल पुलिस ने छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव से पहले कथित हवाला धन चोरी से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए राज्य के बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन को अगले सप्ताह तलब किया है. सूत्रों ने बताया कि सुरेंद्रन को छह जुलाई को पुलिस के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया है. मतदान के एक दिन बाद एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि एर्नाकुलम-त्रिशूर राजमार्ग पर एक गिरोह ने 25 लाख रुपये की चोरी की है. पुलिस ने बाद में दावा किया कि यह रकम करीब 3.5 करोड़ रूपये के हवाला के धन का हिस्सा थी.

पुलिस ने दावा किया है कि वह व्यक्ति बीजेपी के लिए पैसे ले जा रहा था. इस आरोप का पार्टी ने जोरदार खंडन किया.

सुरेंद्रन ने पिछले महीने कहा था, "यह केवल इसलिए है क्योंकि हमें 100 प्रतिशत विश्वास है कि इसका बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है. हमने पुलिस की किसी भी जांच का स्वागत किया है. जो भी बुलाएगा, हम सहयोग करेंगे."

Advertisement

हालांकि, वामपंथी और कांग्रेस चुनाव में काले धन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधती रही हैं. इस मामले में राज्य के भाजपा नेताओं समेत कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है.

Advertisement

के सुरेंद्रन पर उम्मीदवारों को कथित रूप से रिश्वत देने के दो मामले भी चल रहे हैं. दोनों केस पिछले महीने दर्ज किए गए थे.

Advertisement

सुरेंद्रन के खिलाफ पहली एफआईआर कथित रूप से एक प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को अपना चुनावी नामांकन वापस लेने के एवज में रिश्वत देने पर दर्ज की गई थी. दूसरी एफआईआर पहली के कुछ दिनों बाद दर्ज की गई. इसमें आरोप है कि उन्होंने ने एक आदिवासी नेता को 10 लाख रुपये एक उम्मीदवार के रूप में एनडीए में लौटने के लिए दिए.

Advertisement

चुनावी प्रतिद्वंद्वी को कथित तौर पर घूस देने के मामले में केरल BJP प्रमुख के खिलाफ FIR

केरल में विधानसभा चुनावों में वाम मोर्चे ने शानदार जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत सकी.

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: क्या परमाणु बम और महामारी जैसा ख़तरनाक हो सकता है AI? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article