NDTV से बोले केरल के CM पिनरई विजयन - 'संविधान-विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ाई में लोग हमारे साथ'

Kerala Assembly Polls: पिनरई विजयन प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ महामारी के बीच चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, बीजेपी-नीत एनडीए के साथ भी उनकी सरकार विचारधारा की लड़ाई है. उनका कहना है कि केंद्र की सरकार विभाजनकारी ताकत है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Kerala Election 2021: पिनरई विजयन कन्नूर के धर्माडोम से चुनाव लड़ रहे हैं.
धर्माडोम, कन्नूर:

देश के इकलौते लेफ्ट के गढ़ केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन का कहना है कि इन विधानसभा चुनावों में 'लोग बड़ी संविधान-विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ हैं.' 75 साल के कम्युनिस्ट नेता पिनरई विजयन कन्नूर जिले की धर्माडोम सीट से लड़ रहे हैं. यहां से जीतने पर वो छठी बार विधायक बनेंगे. सीधी बात करने के लिए जाने वाले पिनरई विजयन इस बार केरल के दशकों के उस पुराने रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं, जहां कभी कोई इंन्केंबेंट मुख्यमंत्री लगातार दूसरा कार्यकाल नहीं पा सका है.

विजयन प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ महामारी के बीच चुनाव देख रहे हैं. हालांकि, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केरल की मिसाल दी गई है, लेकिन लड़ाई में राज्य के 'चारों ओर से हुए विकास' को पार्टी अपनी नाव बना रही है. वहीं, बीजेपी-नीत एनडीए के साथ भी उनकी सरकार विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है. 

उन्होंने धर्माडोम में NDTV के साथ एक इंटरव्यू में कहा, 'केरल की सरकार बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र की संविधान-विरोधी और एंटी-सेक्युलर नीतियों का हर कदम पर मजबूती से विरोध किया है. केरल को ऐसी विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ अपना विरोध कमजोर नहीं होने देना चाहिए. लोग हमारे साथ हैं.'

यह भी पढ़ें : अमित शाह के 7 सवाल पर केरल CM ने की सवालों की बौछार, पूछा- स्मगलरों से RSS का क्या रिश्ता?

उन्होंने कहा, 'बीजेपी समाज में लगातार भेदभाव पैदा करने की कोशिश कर रही है. भारत का नेतृत्व करने वाली पार्टी होने के बावजूद ये लोग संविधान में लिखी गई धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ काम कर रहे हैं. समाद के सौहार्द्र और धर्मनिरपेक्षता को भंग करने की बहुत सी कोशिशें हुई हैं. यह एक लेफ्ट की सरकार हैं, जो बिना कोई समझौता किए लोगों को बांटने की इन कोशिशों के खिलाफ खड़ी रही है.'

कांग्रेस-नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह गठबंधन राज्य में बस लेफ्ट की सरकार गिराना चाहता है, इसलिए इसका एनडीए के साथ समझौता भी हुआ है. उन्होंने कांग्रेस-बीजेपी पर आरोप लगाया है कि ये पार्टियां निष्पक्ष चुनाव नहीं चाहती हैं. कांग्रेस ने कथित घोटालों को लेकर उनकी सरकार को घेरने की कोशिश की है, जिसपर उन्होंने कहा कि यह चुनावी स्टंट है.

Advertisement

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य ने लगातार कई प्राकृतिक आपदाएं झेली हैं और राज्य सरकार ने इस दौरान हर जरूरी कदम उठाए हैं और हर चीज की जानकारी जनता को दी है. लेकिन विपक्ष इसको भी कमतर आंक रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार आपदा से लेकर रिहैबिलिटेशन तक जनता के साथ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार सत्ता में वापस आने के बाद क्लाइमेट चेंज का मुद्दा हैंडल करेगी.

केरल चुनाव में 'मेट्रो मैन' पर बीजेपी का दांव, ई. श्रीधरन होंगे सीएम चेहरा

Featured Video Of The Day
Donald Trump का बड़ा फैसला, Mexico, Canada और China पर भारी Tariff लगाने का आदेश