केरल : एनसीसी कैंप में सेना के अधिकारी पर हमला करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोच्चि नगर पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान फोर्ट कोच्चि निवासी निषाद और पल्लुरूथी निवासी नवस के रूप में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली :

केरल के एक ट्रेनिंग कैंप में क‍थित तौर पर विषाक्‍त भोजन करने के बाद राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps) के 80 से अधिक कैडेटों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो लोग कैंप परिसर में सेना के एक वरिष्‍ठ अधिकारी पर हमला करते दिख रहे हैं. इनमें से एक स्थानीय पार्षद है, जबकि दूसरा शख्‍स एक पार्टी का नेता है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

21 केरल बटालियन के 80 से अधिक कैडेट 23 दिसंबर को थ्रिक्काकारा स्थित केएमएम कॉलेज में फूड पॉयजनिंग के एक संदिग्ध मामले के बाद बीमार पड़ गए. यह दावा करते हुए दो लोगों ने अन्य लोगों के साथ कैंप परिसर में घुसकर एनसीसी बटालियन के लेफ्टिनेंट कर्नल करनैल सिंह पर हमला कर दिया. 

सेना के अधिकारी पर किया हमला

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लेफ्टिनेंट कर्नल को एक शख्‍स दीवार की ओर धक्का देता है और उनका गला पकड़ लेता है. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने अपनी बांह से उन्‍हें फिर दीवार की ओर धकेलता है. बाद में नीली टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति एक हथियार निकालता है. वह चाकू जैसा नजर आता है. शिविर परिसर के अंदर अधिकारी को धमकी दी जाती है. 

बाद में मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी जो उस वक्‍त वहां पर मौजूद था, लेफ्टिनेंट कर्नल सिंह पर हमला कर रहे उन लोगों में से एक को धक्‍का देता है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करता है. कथित तौर पर अधिकारी की गर्दन और पीठ पर चोटें आई हैं. 

Advertisement

दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोच्चि नगर पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान फोर्ट कोच्चि निवासी निषाद और पल्लुरूथी निवासी नवस के रूप में हुई है. आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. 

Advertisement

इस मामले में कैडेटों ने शाम को भोजन के बाद बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद उन्‍हें अस्पताल ले जाया गया. 

Advertisement

10 अन्‍य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज

एनसीसी ने कहा, "इन कैडेटों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. इसके बाद समान लक्षण वाले 47 अन्य कैडेटों को भी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया और तुरंत शिविर में वापस भेज दिया गया." कैंप में कुल 513 कैडेटों (283 लड़के और 235 लड़कियों) ने भाग लिया. 

Advertisement

एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक ने ब्रिगेडियर के नेतृत्व वाले एक पैनल को इस मामले में एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. 

घटना की खबर फैलने के बाद पुलिस ने शिविर क्षेत्र में कथित तौर पर उपद्रव मचाने के आरोप में बाहर से आए करीब 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. 

Featured Video Of The Day
Delhi News: दिल्ली के Kalkaji में पुलिस ने रोका संगीत कार्यक्रम, AAP-BJP में सियासत जारी
Topics mentioned in this article