केन-बेतवा नदी जोड़ों परियोजना से बदलेगी यूपी और एमपी की तस्वीर, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना से मध्य प्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, दमोह, विदिशा, सागर, शिवपुरी, दतिया और रायसेन जिले को लाभ मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केन-बेतवा नदी जोड़ों परियोजना से बदलेगी यूपी और एमपी की तस्वीर, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला
बुंदेलखण्ड को पर्याप्त सिंचाई और पेयजल सुविधा मिलेगी
नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे. यह राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना यानी एनपीपी के तहत देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है. इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे लाखों किसान परिवारों को लाभ मिलेगा.

केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना से क्या फायदा

केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना से मध्य प्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, दमोह, विदिशा, सागर, शिवपुरी, दतिया और रायसेन जिले को लाभ मिलेगा. वहीं, उत्तर प्रदेश के महोबा, बांदा, झांसी और ललितपुर जिले की जनता लाभान्वित होगी. इस परियोजना से क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की सुविधा भी मिलेगी. इसके साथ ही जलविद्युत परियोजनाएं हरित ऊर्जा में 100 मेगावाट से अधिक का योगदान देंगी. इस परियोजना से रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.

वाजपेयी की जयंती पर स्मारक डाक टिकट, सिक्का जारी करेंगे

पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे. इसके साथ वह 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला भी रखेंगे. ये भवन स्थानीय स्तर पर सुशासन के लिए ग्राम पंचायतों के कार्य और जिम्मेदारियों के व्यावहारिक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. ऊर्जा की आत्मनिर्भरता और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में स्थापित ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

बुंदेलखण्ड को पर्याप्त सिंचाई और पेयजल सुविधा

यह परियोजना कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी और 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन के सरकार के मिशन में योगदान देगी. यह जल वाष्पीकरण को कम करके जल संरक्षण में भी मदद करेगी. पीएम के आगमन को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि पीएम मोदी केन-बेतवा लिंक परियोजना की सौगात देने मध्य प्रदेश पधार रहे हैं. प्रदेश में नदी जोड़ो अभियान बड़े स्वरूप में आकार लेगा. पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर प्रदेश को मिल रही इस सौगात से सागर, दतिया सहित सम्पर्ण बुंदेलखण्ड को पर्याप्त सिंचाई और पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी.

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
News Reels: India Pakistan Ceasefire | India Pakistan | Bangladesh | Yemen | US | Russia | War News