AAP कार्यकर्ताओं पर हमलों को लेकर केजरीवाल ने EC को लिखी चिट्ठी, रखी ये 4 मांगें

'आप' ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र लिखा कहा कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र चुनाव पर्यवेक्षकों की तैनाती की जाए और चुनाव आयोग को आप कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा.
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से नई दिल्ली सीट के लिए स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग की है. आयोग को लिखे एक पत्र में केजरीवाल ने ऐसे मामलों में कथित रूप से शामिल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने और संबंधित पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने की भी मांग की. केजरीवाल के दावों पर भाजपा और दिल्ली पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.

पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्र में दिल्ली सीट पर ‘आप' कार्यकर्ताओं पर कथित हमले की घटनाओं का हवाला दिया. शनिवार को रोहिणी इलाके में जनसभा के दौरान ‘आप' के विधायक मोहिंदर गोयल पर कथित तौर पर हमला हुआ था. घटना उस समय हुई जब रिठाला विधानसभा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार गोयल सेक्टर 11 के ‘पॉकेट एच' के स्थानीय निवासियों से बातचीत कर रहे थे.

Advertisement

आप ने एक पोस्ट कर लिखा, नई दिल्ली विधानसभा में आप कार्यकर्ताओं पर बार-बार हुए हमलों और धमकाने के बारे में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र लिखकर सूचित किया किया. कुछ मुख्य मांगें इस प्रकार हैं-

Advertisement

1.नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र चुनाव पर्यवेक्षकों की तैनाती की जाए.
2.चुनाव आयोग को आप कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.
3.ऐसी घटनाओं में शामिल पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए.
4.हमलों के लिए जिम्मेदार भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाए.

Advertisement

“लोकतंत्र हिंसा और भय के आगे नहीं झुक सकता. चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होने चाहिए."

आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आप कार्यकर्ताओं पर हमला किया और उन्हें नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करने से रोकने की कोशिश की. नयी दिल्ली सीट पर केजरीवाल का मुकाबला भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा, मतगणना आठ फरवरी को होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-पुरानी vs नई टैक्स स्कीमः होम लोन वालों को किसमें है फायदा, जरा टैक्स का गणित समझिए

Featured Video Of The Day
Mani Shankar Aiyar on Rajiv Gandhi: राजीव गांधी पर मणिशंकर अय्यर के बयान के बाद सियासत तेज