अरविंद केजरीवाल ने अब पंजाब के शहरों के लिए दी यह 10 गारंटी...

आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब आप के मुख्य मंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शनिवार को जालंधर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने शनिवार को जालंधर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
जालंधर:

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के लिए मतदान की तारीख नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी (आप) सहित विभिन्न दलों की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को जालंधर में पार्टी के चुनावी एजेंडे की जानकारी देते हुए शहरों के लिए 10 गारंटी की की बात की जिनमें बिजली, पानी, सफाई, अस्पतालों अदि से जुड़ी चीजें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह उनकी पार्टी का विकास का एजेंडा है जिसे पहले दिन से ही लागू किया जाएगा. इस एजेंडे की जानकारी केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी जिसमें आप के पंजाब में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) भी उपस्थिति थे. मान ने शनिवार को ही संगरूर जिले के धुरी से अपना नामांकन दाख‍िल किया है. जलंधर में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'इस समय पंजाब में दो किस्म की राजनीति चल रही है. एक तरफ वो पार्टियां हैं जो गंदी राजनीति कर रहीं हैं और एक तरफ AAP विकास का एजेंडा लेकर आई है. हमें गाली गलौज गंदी राजनीति नहीं आती, काम करना आता है.'

AAP के CM चेहरे भगवंत मान ने धूरी सीट से भरा नामांकन, कहा- जो समस्‍या धूरी में, वही पंजाब में

केजरीवाल ने कहा, 'भगवंत मान और मैंने समाज के अलग-अलग तबकों से मिलकर जनता को कई गारंटी दी हैं. AAP का एजेंडा जनता को पसंद आ रहा है. हम 5 साल के लिए मौका मांग रहे हैं. पंजाब के शहरों के लोगों ने कहा कि आपने शहर के लिए गारंटी नहीं दी. हमने कहा कि हम शहरों के लिए 10 गारंटी लेकर आए हैं.'

Advertisement

आप नेता ने इन गारंटी का खुलासा करते हुए बताया, 'पहली गारंटी यह कि शहरों की साफ सफाई करेंगे, उन्हें साफ सुथरा बनाएंगे. सीवर, गार्बेज डिस्पोजल, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट करेंगे.' बाकी गारंटी को लेकर उन्होंने कहा - 'डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज होंगी, दफ्तरों में बैठे बाबू काम में ऑब्जेक्शन लगाते हैं, फिर आप दलाल को पकड़ते हैं. लिहाजा हम दिल्ली में सरकारी दफ्तर बन्द करते जा रहे हैं. 1076 पर फोन करके आप घर बैठे सरकारी काम करा सकते हैं. जैसे दिल्ली में किया, पंजाब में भी यह शुरू करेंगे.'

Advertisement

तीसरी गारंटी यह है कि शहरों, कॉलोनियों, मार्केट में तारों के जंजाल हैं, वे सेफ्टी के लिए भी खतरा हैं और गंदे लगते हैं. दिल्ली के लिए इसके लिए अलग से बजट रखा है, पंजाब में भी हम यही करेंगे. चौथी यह कि शहरों में जितने अस्पताल हैं, उन्हें अच्छा करेंगे और हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे जहां मुफ्त इलाज होगा.'

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि पांचवीं गारंटी यह है कि शहरों के सरकारी स्कूल इतने अच्छे करेंगे कि महंगी फीस देकर बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भेजने की जरूरत नहीं होगी. छठी गारंटी में 24 घण्टे बिजली का इंतजाम होगा, सातवीं में 24 घण्टे पीने के पानी का इंतजाम किया जाएगा और आठवीं यह कि व्यापारियों पर कोई नया टैक्स नहीं लगाएंगे.'

Advertisement

Punjab Election 2022: वाहे गुरु की कृपा से AAP आई है, आप हमें वोट देने से पहले परख लेना - केजरीवाल

आप नेता के मुताबिक उनकी सरकार बनने पर नवीं गारंटी यह होगी कि जैसे दिल्ली में आज सबसे ज्यादा CCTV का नेटवर्क है, पंजाब में भी चप्पे चप्पे पर कैमरे लगाएंगे. आखिरी गारंटी में मार्केटस को डेवलप करके, टूटी सड़कें, नालियां गलिया ठीक करेंगे.'

केजरीवाल ने महिलाओं को पार्टी टिकट देने के मसले पर कहा, 'हमने काफी टिकटें दी हैं.'  उनसे अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के मामले में भी सवाल पूछा गया जो ड्रग तस्करी मामले में फंसे हैं, तो केजरीवाल ने कहा-  'मेरे मानने से कुछ नहीं होता. उनपर FIR दर्ज हुई है, बेल रद्द हुई है.'

कांग्रेस नेता परगट सिंह के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, 'मैंने परगट सिंह को गिरफ्तार करने से मना तो नहीं किया. निचली अदालत में जैसे ही बेल रिजेक्ट होती है, गिरफ्तारी हो जाती है, उन्होंने गिरफ्तार क्यों नहीं किया?'

भुल्लर मामले पर केजरीवाल ने कहा, 'यह बहुत सेंसिटिव मामला है. इसपर अकाली दल वाले गंदी राजनीति कर रहे हैं. इसकी कड़ी निंदा करते हैं. दिल्ली हाफ स्टेट है, पुलिस केंद्र के अधीन आती है. सेंटेंस रिव्यू बोर्ड में जज, ऑफिसर होते हैं, सजा कम करने या रिहाई या माफी के मामले कमेटी के पास आते हैं. इसमें हमारी कुछ नहीं चलती. कमेटी के फैसले के बाद यह फ़ाइल एलजी के पास जाती है. जब मुझे पता चला तो होम सेक्रेटरी को बोला है कि जल्दी कमेटी की मीटिंग कराकर निर्णय एलजी साहब को बताओ.'

इस मौके पर आप के सीम चेहरे भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली के शहरों में जो सुधार हुए और चाहे पानी, स्ट्रीट लाइट, सीवर की जो प्रॉब्लम थी, वही पंजाब में भी है. इन सबको सत्ता में आकर दुरुस्त करेंगे.' उन्होंने कहा कि जो मुद्दे रह गए हैं उनपर और लोगों से बात करके काम करेंगे.

AAP के CM फेस भगवंत मान ने धूरी से किया नामांकन दाखिल

Featured Video Of The Day
Trudeau ने माना, 'Nijjar Murder Case में सबूत नहीं', फिर क्यों India पर लगाते रहे आरोप? | Canada
Topics mentioned in this article