केदारनाथ यात्रा को लगातार बारिश और ऑरेंज अलर्ट के चलते रोका गया

केदारनाथ के कपाट छह मई को जबकि बद्रीनाथ के कपाट आठ मई को खुले थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लगातार बारिश और तेज बारिश की चेतावनी के चलते केदारनाथ यात्रा को फिलहाल रोका गया है

Kedarnath Yatra: सोमवार सुबह से हो रही लगातार बारिश और तेज बारिश की चेतावनी के चलते केदारनाथ यात्रा को अस्‍थायी तौर पर रोकना पड़ा है. पुलिस ने यह जानकारी दते हुए बताया कि श्रद्धालुओं को मंदिर नहीं जाने और अपने होटल लौटने की सलाह दी गई है. रुद्रप्रयाग के सर्किल ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया, "ऑरेंज अलर्ट और सोमवार सुबह से हो रही बारिश के बाद हमने पैदल यात्रियों को रोक दिया है और उनसे होटल वापस लौने का आग्रह किया है. श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वे फिलहाल मंदिर न जाएं और सुरक्षित रहें. "

गौरतलब है कि गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही इसी माह चारधाम यात्रा शुरू हुई है.केदारनाथ के कपाट छह मई को जबकि बद्रीनाथ के कपाट आठ मई को खुले थे. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अप्रैल माह के अंत में मंदिर परिसर में पहुंच कर वहां चल रहे निर्माण कार्यों एवं आगामी यात्रा से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया था. मुख्यमंत्री ने रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम में पूर्ण हो चुके सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण किया था. 

- ये भी पढ़ें -

* VIDEO: कांग्रेस MLA ने दलित संत के मुंह से निकाल कर खाया खाना, कट्टरपंथी तत्वों को करारा जवाब
* COVID-19: भारत में ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट बीए.4, बीए.5 के मामले आए सामने
* जापानी बच्चे की हिन्दी सुन गदगद हुए PM मोदी, ऑटोग्राफ देकर पूछा- "आपने कहाँ से सीखी?.."

Advertisement

"दिल्‍ली में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं, पेड़ उखड़े, हवाई यातायात भी प्रभावित

Advertisement

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: अगर सरकार ने जबरदस्ती की तो...बिल को लेकर क्या बोले SP नेता Ziaur Rahman Barq
Topics mentioned in this article