प्रतीकात्मक तस्वीर.
श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने गुरुवार को कश्मीर घाटी में आतंकवादी के ठिकानों का भंडाफोड़ कर आपत्तिजनक सामग्री और हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि बारामूला पुलिस और 52 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) की एक संयुक्त टीमों ने विशेष सूचना पर सुबह बारामूला जिले के दुदबग-टीवाई शाह वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया.
अभियान के दौरान एक पेड़ के नीचे एक भूमिगत ठिकाने से गोला बारूद के दो बॉक्स, जिसमें एके 47 की 1460 गोलियां और एक फटा बैग बरामद किया गया.
उन्होंने कहा कि घटनास्थल से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की आपत्तिजनक सामग्री और खाद्य सामग्री आदि बरामद की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आगे की जांच जारी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
UP: बाढ़ का कहर, Varanasi में गंगा ने तोड़ा खतरे का निशान, 1978 का रिकॉर्ड खतरे में! | Flash Floods