ये हमला पर्यटकों पर नहीं बल्कि सीधे... पहलगाम में लश्कर के कायराना हरकतों से कश्मीर उबल रहा

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए हमले की पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छद्म आतंकवादी समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने जिम्मेदारी ली है. इससे कश्मीर में अब भारतीय सेना की तरफ से जवाबी कार्रवाई की मांग की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर में घोड़े पर सैलानियों को घुमाने वालों से एनडीटीवी ने बात की.

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में लश्कर के कायराना हरकतों ने कश्मीर की अवाम को गुस्से में ला दिया है. कश्मीरी इसे उनपर किया हमला मान रहे हैं. NDTV ने घोड़े पर बिठाकर सैलानियों को घुमाने वालों से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर आतंकवादियों ने हमारे बच्चों पर भी हमला किया होता तो हमें इतना दुख नहीं होता, जितना पर्यटकों पर हुए हमले से हुआ है. हमारा सब कुछ आतंकियों ने बर्बाद कर दिया.

घोड़ा चलाने लाने गुलाम हसन ने कहा, "बहुत दुख की बात है. हमारा धंधा इसी पर चलता था. टूरिस्ट को लेकर जाते थे. इसी से हमारा परिवार चलता था. सब खत्म हो गया."

मोहम्मद युसूफ ने कहा, "1000-1200 पर डे पर्यटकों से कमा लेते थे. घोड़े का खर्च निकालकर 800-900 रुपये बच जाते थे. हमले के बाद सब सत्यानाथ हो गया यहां पर. ये हमला पर्यटकों पर नहीं बल्कि सीधे हमारे बाल-बच्चों पर हुआ है. अगर वो हमारे बाल-बच्चों पर हमला करते तो हमको इतना दुख नहीं होता. आंखों में आंसू है, मगर बह नहीं पाते क्योंकि अंदर से हम खाली हो गए हैं. अपना दुख किसे सुनाएं." 

आसिफ हुसैन ने कहा, "पिछले कुछ सालों से टूरिस्ट आने लगे थे. अब तो मुझे नहीं लग रहा टूरिस्ट आएंगे. इस साल अब हम लोगों को खाने को भी नहीं मिलेगा. पर्यटकों से ही हमारा घर चलता था. कमाई का और कोई जरिया नहीं है. आज तो हरियाली है तो घोड़ों को खिला देंगे. सर्दियों में घोड़ों को भी कुछ खाने को नहीं मिल पाएगा." 

आपको बता दें कि पहलगाम में हुए हमले की पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छद्म आतंकवादी समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने जिम्मेदारी ली है. इससे कश्मीर में अब भारतीय सेना की तरफ से जवाबी कार्रवाई की मांग की जा रही है. सरकार भी इसको लेकर काफी सख्त हो गई है. पीएम मोदी और वित्त मंत्री अपना-अपना विदेशी दौरा बीच में ही छोड़कर देश वापस लौट चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-

"हिंदुस्तान जिंदाबाद": 35 सालों में पहली बार आतंकवाद के खिलाफ उतरा कश्मीर, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट

देश में हिंदू-मुस्लिम की बात करने से हुआ टेरर अटैक... रॉबर्ट वाड्रा ने पहलगाम हमले पर कह दी विवादित बात

पहलगाम कत्लेआम का ये वीडियो देख आ जाएगा गुस्सा, पीएम मोदी के बाद वित्तमंत्री भी भारत लौटीं