कोविड-19 महामारी के चलते पिछले करीब 20 माह से बंद करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) को अब केंद्र सरकार ने एक बार फिर खोल दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि गुरुनानक जयंती (birth anniversary of Guru Nanak) से पहले 17 नवंबर से करतारपुर कॉरिडोर फिर से खुलने जा रहा है. इसके चलते सिख तीर्थयात्रियों को एक बार फिर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने की अनुमति मिल सकेगी.
अमित शाह ने आजमगढ़ रैली में सपा पर साधा निशाना - जिन्ना, मुख्तार और आजम खां का किया जिक्र
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "एक बड़े फैसले में, प्रधानमंत्री @Narendramodi सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को कल यानी 17 नवंबर से फिर से खोलने का फैसला किया है. इससे बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों को लाभ होगा. यह निर्णय श्री गुरु नानक देव जी और हमारे सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है."
अमित शाह ने यह भी ट्वीट किया, "देश 19 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव का आयोजन करने के लिए तैयार है और मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री @NarendraModi के करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने के फैसले से देश भर में खुशी और बढ़ेगी."
गौरतलब है कि करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वार जाने के लिए भारत के तीर्थयात्रियों को वीजा-मुक्त सीमा क्रॉसिंग की अनुमति देता है. यह गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के पंजाब में गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक से जोड़ता है. कोविड महामारी के चलते इस कॉरिडोर को कुछ समय के लिए बंद कर दिया था, अब इसे फिर से खोला जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी केंद्र के इस फैसले की तारीफ करते हुए कू पर पोस्ट किया. योगी आदित्यनाथ ने लिखा, 'करतारपुर साहिब कॉरिडोर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पूर्व 17 नवंबर से श्रद्धालुओं हेतु पुनः खोला जाएगा. यह निर्णय आदरणीय प्रधानमंत्री जी की श्री गुरु नानक देव जी एवं सिख पंथ के प्रति श्रद्धा व आदर भाव को प्रकट करता है. आभार प्रधानमंत्री जी!'
Koo Appकरतारपुर साहिब कॉरिडोर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पूर्व 17 नवंबर से श्रद्धालुओं हेतु पुनः खोला जाएगा। यह निर्णय आदरणीय प्रधानमंत्री जी की श्री गुरु नानक देव जी एवं सिख पंथ के प्रति श्रद्धा व आदर भाव को प्रकट करता है। आभार प्रधानमंत्री जी!- Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 16 Nov 2021
करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने के लिए पाकिस्तान भी तैयार