कर्नाटक के येल्लापुरा हाईवे पर सब्जी ले जा रहा ट्रक, ट्रिपर से टकराया, 9 लोगों की मौत

यह हादसा बुधवार सुबह 4 बजे के आसपास हुआ. उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुरा हाईवे गुलपुरा में सब्जी ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रिपर से टकरा गया. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
कर्नाटक के येल्लापुरा हाईवे पर सब्जी ले जा रहा ट्रक, ट्रिपर से टकराया, 9 लोगों की मौत
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
येल्लापुरा:

कर्नाटक के येल्लापुरा में घातक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक यह हादसा बुधवार सुबह 4 बजे के आसपास हुआ. उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुरा हाईवे गुलपुरा में सब्जी ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रिपर से टकरा गया. 

(विस्तृत जानकारी का इंतजार)

Featured Video Of The Day
Delhi Weather News: दिल्ली वालों को अब गर्मी से मिलेगी राहत, Heat Action Plan में क्या-क्या?