कर्नाटक के येल्लापुरा हाईवे पर सब्जी ले जा रहा ट्रक, ट्रिपर से टकराया, 9 लोगों की मौत

यह हादसा बुधवार सुबह 4 बजे के आसपास हुआ. उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुरा हाईवे गुलपुरा में सब्जी ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रिपर से टकरा गया. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
येल्लापुरा:

कर्नाटक के येल्लापुरा में घातक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक यह हादसा बुधवार सुबह 4 बजे के आसपास हुआ. उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुरा हाईवे गुलपुरा में सब्जी ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रिपर से टकरा गया. 

(विस्तृत जानकारी का इंतजार)

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Himachal | Weather Update | Rajasthan Rain | Patna Violence | Nikky Dowry Murder Case