(प्रतीकात्मक तस्वीर)
येल्लापुरा:
कर्नाटक के येल्लापुरा में घातक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक यह हादसा बुधवार सुबह 4 बजे के आसपास हुआ. उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुरा हाईवे गुलपुरा में सब्जी ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रिपर से टकरा गया.
(विस्तृत जानकारी का इंतजार)
Featured Video Of The Day
Saudi Crown Prince MBS का एक फैसला और सऊदी में लाखों Indians 'गुलामी' से आजाद! | Top News | Breaking