बेल्लारी : अस्पताल के ICU में दो मरीजों की मौत, परिजनों ने लगाया बिजली चले जाने का आरोप

परिवार का आरोप है कि दोनों की मौत बिजली चले जाने से हुई. वहीं अस्पताल का कहना है कि पावर फेलियर से दोनों की मौत नहीं हुई. बिजली गई थी,लेकिन अस्पताल में 2 घंटे का बैकअप था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बेल्लारी के अस्पताल में दो मरीजों की मौत पर परिजनों ने उठाए सवाल

कर्नाटक के बेल्लारी में विजयनगर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के ICU भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई. परिवार का आरोप है कि दोनों की मौत बिजली चले जाने से हुई. वहीं अस्पताल का कहना है कि पावर फेलियर से दोनों की मौत नहीं हुई. बिजली गई थी,लेकिन अस्पताल में 2 घंटे का बैकअप था. दोनों ही मरीज क्रिटिकल थे और उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. दो में से एक महिला को जहरीले सांप ने काटा था और जहर उसके शरीर में पूरी तरह फैल गया था और वह होश में नहीं थी जबकि दूसरा मरीज किडनी फेलियर का था और वह भी क्रिटिकल था. इन दोनों मरीजों के अलावा ICU में 31 मरीज थे, उन सबको हमने दूसरे ICU में शिफ्ट कर दिया, सब ठीक हैं. 
 

ये Video भी देखें : अगरतला में बढ़ रही हैं चोरी-डकैती, लोग रात-रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा

Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: Misa Bharti के घर से निकली रोहिणी आचार्य, कैमरे पर हुईं भावुक
Topics mentioned in this article