कोविड-19 टीकाकरण में शीर्ष पर रहा कर्नाटक, 26.92 लाख लोगों को लगे टीके

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक ने टीकाकरण के 31,75,000 के लक्ष्य के मुकाबले 26,92,955 लोगों को टीके की खुराक दी. सुधाकर ने टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य कर्मियों का आभार जताया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कर्नाटक में शुक्रवार को 26.92 लाख लोगों ने कोरोना के टीके लिए. (फाइल फोटो)
बेंगलुरु:

देश में शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण में 26.92 लाख लोगों का टीकों की खुराक देकर कर्नाटक शीर्ष पर रहा. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने रात नौ बजे तक के आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी. मंत्री के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार कर्नाटक के बाद बिहार में 26.6 लाख से अधिक खुराक दी गई. वहीं, उत्तर प्रदेश में 24.8 लाख से अधिक खुराक, मध्य प्रदेश में 23.7 लाख से अधिक खुराक और गुजरात में 20.4 लाख से अधिक खुराक दी गई.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात 8.30 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक ने टीकाकरण के 31,75,000 के लक्ष्य के मुकाबले 26,92,955 लोगों को टीके की खुराक दी. सुधाकर ने टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य कर्मियों का आभार जताया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं 7 मांगे