कर्नाटक: सार्वजनिक स्‍थानों पर बुर्का और हिजाब हटाने वाली मुस्लिम महिलाओं पर हमले की धमकी

एक सोशल मीडिया समूह ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का पहनने वाली महिलाओं को उसे खोलना नहीं चाहिए और न ही सेल्फी लेनी चाहिए.समूह ने सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का और हिजाब हटाने पर मुस्लिम लड़कियों पर हमला करने की धमकी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बुर्का और हिजाब हटाने पर एक समूह ने मुस्लिम लड़कियों पर हमले की धमकी दी है. (प्रतीकात्‍मक)
बेंगलुरु:

मेंगलुरु (Mangaluru) के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार (Police Commissioner N Shashi Kumar) ने कहा कि खुद को मुसलमानों (Muslim) के अधिकारों का रक्षक होने का दावा करने वाले एक सोशल मीडिया समूह ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का (Burqas in Public Spaces) पहनने वाली महिलाओं को उसे खोलना नहीं चाहिए और न ही सेल्फी (Selfies) लेनी चाहिए. इसके साथ ही पुलिस (Police) ने कहा कि सोशल मीडिया समूह ने सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का और हिजाब हटाने पर मुस्लिम लड़कियों पर हमला करने की धमकी दी है. पुलिस आयुक्त ने कहा, "हम इस पर नजर रखे हुए हैं."

कर्नाटक में पिछले कुछ वक्‍त से हिजाब से जुड़ा मामला सुर्खियों में है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपने हालिया फैसले में कहा था कि हिजाब पहनना इस्‍लाम की अनिवार्य धार्मिक प्रथा नहीं है.

'मस्जिदों के लाउडस्पीकर और हलाल मीट पर ही बैन क्यों? : पूर्व CM उमर अब्दुल्ला

साथ ही कोर्ट ने कहा था कि स्‍टूडेंट यूनिफॉर्म पहनने से इनकार नहीं कर सकते हैं. कोर्ट ने इस मामले में मुस्लिम छात्राओं की ओर से दायर याचिका को भी खारिज कर दिया था. 

2 दिन इंतजार कीजिए, फिर तय करेंगे कि...: कर्नाटक हिजाब बैन मामले में SC में सुनवाई पर बोले CJI

कोर्ट के इस निर्णय के बाद कर्नाटक में आयोजित परीक्षाओं में हिजाब पहनकर आने वाली छात्राओं को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया गया था. इसके चलते कुछ छात्राओं ने परीक्षा भी नहीं दी थी. 

कर्नाटक के बाद जम्मू कश्मीर में हिजाब पर विवाद, महबूबा मुफ्ती-उमर अब्दुल्ला ने खोला मोर्चा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: छोटे-छोटे खिलाड़ी किस पर पड़ेंगे भारी? | Asaduddin Owaisi | Chirag Paswan | Muqabla
Topics mentioned in this article