पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते और कर्नाटक की हासन सीट से जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) सेक्स स्कैंडल (Karnataka Sex Scandal)में फंसे हैं. इस मामले में उन्हें ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है. उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इस बीच इस केस में नया एंगल आ गया है. दरअसल, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने गुरुवार को कहा कि महिलाओं के यौन शोषण के अभियुक्त प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कोई भी पीड़ित महिला शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आई हैं, क्योंकि उन्हें जान की धमकी मिल रही है. अब कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने राष्ट्रीय महिला आयोग से उस महिला के बारे में SIT से डिटेल शेयर करने को कहा है, जिसे कथित धमकियां मिल रही हैं.
प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न, सैकड़ों सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करने और पीड़ित महिलाओं को ब्लैकमेल करने का आरोप है. राष्ट्रीय महिला आयोग का कहना है कि पुलिस ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के दो मामले दर्ज किए हैं. इसके अलावा एक महिला के अपहरण की शिकायत भी दर्ज करवाई गई है. राष्ट्रीय महिला आयोग का कहना है कि बावजूद इसके कोई भी शिकायतकर्ता, शिकायत दर्ज करवाने के लिए महिला आयोग के सामने नहीं आई है, क्योंकि उन्हें जान का खतरा है.
In-depth: कर्नाटक में रेवन्ना के 'सेक्स स्कैंडल' का फायदा उठा पाएगी कांग्रेस? BJP को कितना नुकसान
इस बीच SIT उन लोगों की पहचान करने के लिए तफ्तीश कर रहा है, जिन्होंने एक महिला को कथित तौर पर फोन कर उसे जद (एस) नेता के खिलाफ 'फर्जी शिकायत' दर्ज कराने के लिए 'मजबूर' किया. सूत्रों ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी के सिंह की अध्यक्षता वाली जांच टीम को महिला के बारे में तब पता चला, जब NCW ने SIT को शिकायत भेजी.
"देश की महिलाएं आपको जवाब देंगी" : कांग्रेस ने कर्नाटक ‘सेक्स स्कैंडल' को लेकर प्रधानमंत्री को घेरा
राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा, ''महिला ने कहा कि उसे अलग-अलग फोन नंबरों से कॉल कर (शिकायत दर्ज कराने के लिए) धमकाया जा रहा है. यह पता चला है कि शिकायतकर्ता को व्यक्तियों के एक समूह द्वारा उत्पीड़न और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर शिकायत दर्ज कराने के लिए मजबूर किया गया था. पीड़िता ने स्थिति की गंभीरता को रेखांकित करते हुए अपने परिवार के कल्याण के लिए सुरक्षा की मांग की है.''
रेवन्ना का वो 'कवच' जिसकी वजह से पुलिस भी नहीं कर पा रही गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला