कर्नाटक में 'कोरोना विस्‍फोट', 24 घंटों में 48 हजार से ज्‍यादा मामले, बेंगलुरु में ही 29,068 नए केस आए

कर्नाटक में अभी कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,23,143 है. वहीं, आज संक्रमण दर 19.23 प्रतिशत दर्ज की गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 48,049 नये मामले सामने आए (प्रतीकात्‍मक फोटो)
बेंगलुरु/चेन्नई/हैदराबाद:

कर्नाटक में कोविड-19 के मामलों में तेजी से उछाल जारी है. शुक्रवार को राज्य में 48,049 नये मामले सामने आए तथा 22 और लोगों की महामारी से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. राज्य में आज सामने आए नये मामलों में 29,068 अकेले बेंगलुरु नगर से हैं, शहर में महामारी से और छह लोगों की मौत भी हुई है. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अभी कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,23,143 है. वहीं, आज संक्रमण दर 19.23 प्रतिशत दर्ज की गई.

कोरोना केसों में तेजी के बीच कर्नाटक में वीकेंड कर्फ्यू हटेगा, तमिलनाडु में रविवार को लॉकडाउन

उधर, तमिलनाडु में शुक्रवार को संक्रमण के 29,870 नये मामले सामने आए ,जबकि 33 और लोगों की महामारी से मौत हो गई. एक मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक सर्वाधिक 7,038 नये मामले चेन्नई से हैं. वहीं,तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड के 4,416 नये मामले सामने आए, जबकि महामारी से और दो लोगों की मौत हो गई. संक्रमण के सर्वाधिक 1,670 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई, जिसमें आज शाम साढ़े पांच बजे तक के आंकड़े उपलब्ध कराये गये हैं.बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड के उपचारधीन मरीजों की संख्या अभी 29,127 है.

कोविड वैक्सीन से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ी लड़की

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
RCB vs PBKS: IPL 2025 में Punjab Kings ने Royal Challengers Bengaluru को 5 विकेट से मात दी
Topics mentioned in this article