कर्नाटक के मंत्री बिहार चुनाव के लिए कर रहे जबरन वसूली... बीजेपी ने लगाया बड़ा आरोप

बीजेपी नेता का बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब बिहार में कुछ ही हफ्तों के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. उनका कहना है कि कर्नाटक में सरकारी कर्मचारियों ने वसूली का पैसा बिहार भेजा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कर्नाटक कांग्रेस पर बीजेपी का बड़ा आरोप

बिहार चुनाव में एक महीने से भी कम समय बचा है. बीजेपी हो या कांग्रेस सभी दलों ने पूरा दमखम लगा दिया है. चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच बीजेपी सांसद ने कर्नाटक के मंत्री पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी सांसद का कहना है कि कर्नाटक कांग्रेस सरकार के मंत्री बिहार विधानसभा चुनाव के लिए धन उगाही कर रहे रहे है. वह विधानसभा चुनाव के लिए जबरन वसूली कर फंड जुटा रहे हैं.

बीजेपी सांसद का आरोप है कि कांग्रेस के मंत्री कर्नाटक में सरकारी कर्मचारियों से बिहार चुनाव के नाम पर जबरन वसूली कर रहे हैं. बीजेपी नेता का बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब बिहार में कुछ ही हफ्तों के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. उनका कहना है कि सरकारी कर्मचारियों ने वसूली का पैसा बिहार भेजा जा रहा है. हालांकि अब तक इस पर कर्नाटक कांग्रेस का जवाब सामने नहीं आया है.

बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग

बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा. दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. कांग्रेस बिहार में महागठबंधन का हिस्सा है. जीत के लिए पार्टी पूरा दमखम लगा रही है. चुनाव से पहले बीजेपी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2nd Phase Voting: दूसरे चरण में बंपर वोटिंग, किसके लिए मौका किसको चोट? | Exit Poll