महाराष्ट्र के साथ सीमा विवाद के बीच कर्नाटक के बेलागवी में तनाव, लगाई गई धारा-144

बढ़ते तनाव को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने शनिवार सुबह 6 बजे से अगली सुबह तक बेलगावी में धारा 144 लगा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बेलागवी में बड़ी सभाओं पर बैन लगा दिया गया.
बेंगलुरु:

कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव के बीच बुधवार रात बेंगलुरु में छत्रपति शिवाजी की एक मूर्ति पर स्याही फेंक दी गई, जिसके बाद तनाव के चलते बेलागवी में बड़ी सभाओं पर बैन लगा दिया गया. बढ़ते तनाव को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने शनिवार सुबह 6 बजे से अगली सुबह तक बेलगावी में धारा 144 लगा दी है. सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. बता दें, इस आधार पर बेलगावी का महाराष्ट्र में विलय करने की मांग की जाती रही है कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में मराठी भाषी लोग रहते हैं.

महाराष्ट्र समर्थक कार्यकर्ताओं ने बीती रात बेलगावी के संभाजी सर्किल में विरोध प्रदर्शन किया और शिवाजी की प्रतिमा पर स्याही फेंगने वालों की गिरफ्तारी की मांग की. विरोध हिंसक हो गया और पथराव में एक दर्जन से अधिक सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया.

साथ ही, बेलगावी में स्वतंत्रता सेनानी संगोली रायन्ना की प्रतिमा को कल रात क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया.

Advertisement

कर्नाटक के प्रस्तावित धर्मांतरण रोधी विधेयक में 10 साल तक की सजा और 1 लाख के जुर्माने का प्रावधान

कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा, 'मैंने पुलिस को निर्देश दिया है कि शुक्रवार की रात बेलगावी में सांगोली रायन्ना की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. बेंगलुरु में शिवाजी की प्रतिमा पर स्याही फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैं लोगों से अपील करता हूं कि सियासत के चलते शिवाजी महाराज और संगोली रायन्ना जैसे दिग्गजों का अपमान न करें.'

Advertisement

विवाद में तनाव बढ़ गया, जब 13 दिसंबर को महाराष्ट्र एकीकरण समिति ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस समिति की मांग है कि बेलगावी को महाराष्ट्र के साथ एकीकृत किया जाए. बता दें, कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र बेलगावी में हो रहा है. इसके बाद, कन्नड़ समर्थक संगठनों के सदस्यों ने महाराष्ट्र एकीकरण समिति के दीपक दलवी के चेहरे पर स्याही पोत दी, जिसके बाद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक के रेप को लेकर शर्मनाक बयान पर बिफरीं प्रियंका गांधी

फिर मंगलवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में समिति के समर्थकों द्वारा कन्नड़ ध्वज को कथित तौर पर जला दिया गया था. अगली रात, बेंगलुरु में शिवाजी की प्रतिमा पर स्याही फेंक दी. मूर्ति पर स्याही डालते एक शख्स का वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement

कर्नाटक विधानसभा ने कोल्हापुर में कन्नड़ झंडे को जलाने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए इसे महाराष्ट्र सरकार को भेजने का फैसला किया है.

दूसरी ओर, महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शिवाजी की प्रतिमा को कलंकित करने की निंदा की है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जहां एक तरफ पीएम मोदी ने काशी में छत्रपति शिवाजी महाराज का सम्मान किया, वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक में हमारे महाराज का अपमान किया गया. ये दृश्य बीजेपी शासित कर्नाटक के बेंगलुरु के हैं. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.'

Featured Video Of The Day
Baba Siddique Murder Case: '30 मिनट तक...' गोली मारने के बाद भागा नहीं था शिव कुमार, खुद किया खुलासा
Topics mentioned in this article