कर्नाटक के केरूर में हिंसक झड़प के बाद शुक्रवार तक बड़ी सभाओं पर रोक

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक ने कहा है कि घायलों की स्थिति अभी स्थिर है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इलाके में स्थिति अभी नियंत्रण में
केरूर:

कर्नाटक के केरूर में दो अलग-अलग समुदायों के दो गुटों के बीच विवाद के कारण हिंसा में चार लोग घायल हो गए. इस दौरान एक समुदाय की दुकानों और अन्य वस्तुओं को निशाना बनाते हुए तोड़-फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया गया. हालांकि, स्थिति अभी नियंत्रण में है. पुलिस ने एहतियातन शुक्रवार तक बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. कल स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. 

बागलकोट के केरूर में शाम दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. हालांकि, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है. इस दौरान लोगों ने महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है. 

घायल हुए चार लोगों में से तीन एक ही समुदाय के थे, जबकि एक दूसरे समुदाय से संबंध रखता है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक ने कहा है कि घायलों की स्थिति अभी स्थिर है. 

ये भी पढ़ें- 

ये भी देखें-कर्नाटक में थानेदारों की बहाली में धांधली, IPS अमृत पॉल और IAS जे मंजूनाथ निलंबित

Featured Video Of The Day
NDA के शीर्ष नेताओं की Delhi में बैठक, Ambedkar Row समेत देश के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा