केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक में निवेश की वकालत की.
बेंगलुरु. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक उद्योगों को बढ़ावा देने वाली आकर्षक नीतियों सहित कई क्षेत्रों में आगे है. इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक में निवेश की वकालत की. वह कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य हैं.
सीतारमण ने कहा कि उद्योगों को सुविधा देने के मामले में कर्नाटक और खासतौर से बेंगलुरु का रिकॉर्ड काफी बेहतर है. इस वजह से निवेशक राज्य में आने के इच्छुक हैं.
उन्होंने ‘इन्वेस्ट कर्नाटक' नाम से आयोजित तीन दिन के वैश्विक निवेशक सम्मेलन में कहा कि कर्नाटक नवीकरणीय ऊर्जा, विद्युत रखरखाव, नवाचार और वाहन कलपुर्जा सहित कई क्षेत्रों में आगे है.
निर्मला सीतारमण बोलीं - "रुपया नहीं फिसल रहा, डॉलर हो रहा है मजबूत"
Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire Accident: जहां महफिल थी वहां आज मातम... | Goa News | Syed Suhail | Goa Fire News














