मस्जिद में 'जय श्री राम' का नारा लगाना अपराध नहीं, धार्मिक भावनाएं आहत कैसे : कोर्ट

Karnataka High Court On Jai Shree Ram In Mosque: हाई कोर्ट की बेंच ने कहा कि शिकायतकर्ता ने खुद कहा था कि संबंधित इलाके में हिंदू और मुस्लिम सद्भाव से रहते हैं. उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि याचिकाकर्ताओं के खिलाफ आगे की कार्रवाई की परमिशन देना कानून प्रक्रिया का दुरुपयोग होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मस्जिद में नारेबाजी पर कर्नाटक हाई कोर्ट. (प्रतीकात्मक फोटो)

कर्नाटक हाई कोर्ट ने मंगलवार को एक मस्जिद के भीतर कथित तौर पर "जय श्री राम" के नारे लगाने के मामले में दो लोगों के खिलाफ पुलिस की तरफ से दर्ज आपराधिक मामले को रद्द कर दिया. जस्टिस एम. नागप्रसन्ना की सिंगल बेंच ने   आरोपियों की याचिका पर आदेश पारित करते हुए कहा कि यह समझ में नहीं आता कि "जय श्री राम" के नारे लगाने से किसी समुदाय की धार्मिक भावनाएं कैसे आहत होंगी.

मस्जिद में जय श्रीराम का नारा लगाने पर केस दर्ज

दोनों आरोपियों पर मस्जिद के भीतर कथित तौर पर 'जय श्री राम' के नारे लगाने के लिए आईपीसी की धारा 295ए के तहत आरोप लगाए गए थे. दोनों पर आईपीसी की धारा 447 (आपराधिक अतिक्रमण), 505 (सार्वजनिक उत्पात मचाने वाले बयान), 506 (आपराधिक धमकी), 34 (सामान्य इरादा) और 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत भी मामला दर्ज किया गया था.

कर्नाटक हाई कोर्ट की दलील

हाई कोर्ट की बेंच ने कहा कि इस मामले में शिकायतकर्ता ने खुद कहा था कि संबंधित इलाके में हिंदू और मुस्लिम सद्भाव से रह रहे थे. बेंच ने इस बात को भी रेखांकित किया कि याचिकाकर्ताओं के खिलाफ आगे की कार्रवाई की परमिशन  देना कानून प्रक्रिया का दुरुपयोग होगा. कर्नाटक हाई कोर्ट की बेंच ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि कोई भी कृत्य आईपीसी की धारा 295ए के तहत अपराध नहीं बनेगा.

पुलिस का आरोप, केस दर्ज

पुलिस ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने 24 सितंबर, 2023 को रात को करीब 10.50 बजे मस्जिद के अंदर घुसकर "जय श्री राम" के नारे लगाए. उन पर धमकी देने का भी आरोप है. शिकायत दर्ज करने के समय आरोपियों को अज्ञात व्यक्तियों के रूप में दिखाया गया था. लेकिन बाद में दोनों को हिरासत में ले लिया गया.

कोर्ट ने रद्द किया केस, जाने क्या कहा?

हालांकि, आरोपियों ने खुद के खिलाफ आरोपों को चुनौती देते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट का रुख किया और एक अपील दायर की. अदालत ने भी मामले पर गौर करते हुए दोनों के खिलाफ मामला रद्द कर दिया. बेंच ने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता ने जिक्र किया कि इलाके में हिंदू और मुस्लिम इलाके में सद्भाव से रहते हैं. लेकिन उसने यह भी दावा किया कि "जय श्री राम" के नारे लगाने से सांप्रदायिक तनाव भड़क सकता है.

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों के टिकट क्यों काटे ? | Des Ki Baat | NDTV India