कमल हासन का माफी मांगने से इंकार तो हाईकोर्ट बोला- ना आप भाषाशास्त्री, ना इतिहासकार

कोर्ट ने यह भी कहा कि "न तो कमल हासन इतिहासकार हैं, न ही भाषाशास्त्री, ऐसे में उन्हें भाषाई उत्पत्ति जैसे संवेदनशील मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने से बचना चाहिएय"

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मशहूर अभिनेता कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ठग लाइफ' अब कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी. यह फैसला उस विवाद के बाद सामने आया है, जो कमल हासन के एक भाषाई बयान को लेकर खड़ा हुआ था.

दरअसल, हाल ही में चेन्नई में फिल्म के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम के दौरान कमल हासन ने दावा किया था कि "तमिल भाषा से ही कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति हुई है." इस टिप्पणी को लेकर कर्नाटक में कड़ा विरोध हुआ. कई कन्नड़ समर्थक संगठनों और कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स ने उनके इस बयान को अपमानजनक बताया और राज्य में फिल्म पर बैन लगाने की मांग की.

हाईकोर्ट में सुरक्षा के लिए याचिका, पर माफी नहीं

विवाद बढ़ता देख फिल्म की निर्माता कंपनी राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख किया और राज्य में फिल्म रिलीज के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की. लेकिन कोर्ट की सुनवाई के दौरान जजों ने कहा कि "कमल हासन एक सार्वजनिक व्यक्तित्व हैं, ऐसे में उन्हें ऐसी टिप्पणियों से बचना चाहिए जो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाएं."

कोर्ट ने यह भी कहा कि "न तो कमल हासन इतिहासकार हैं, न ही भाषाशास्त्री, ऐसे में उन्हें भाषाई उत्पत्ति जैसे संवेदनशील मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने से बचना चाहिएय"

'माफी नहीं मांगी, सिर्फ सफाई दी गई'

सुनवाई के दौरान अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से कमल हासन को जो पत्र भेजा गया था, उसमें माफी की मांग की गई थी. कमल हासन ने उस पत्र का जवाब जरूर दिया, लेकिन उसमें केवल सफाई दी गई, माफी नहीं मांगी गई.

कमल हासन की ओर से उनके वकील ने कोर्ट में कहा कि वर्तमान स्थिति में वे कर्नाटक में फिल्म रिलीज नहीं करना चाहते और आगे का निर्णय फिल्म चेंबर से बातचीत के बाद लिया जाएगा. इस पूरे मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 10 जून तय की है. 

Advertisement

दुनिया भर में तय तारीख पर रिलीज

भले ही फिल्म को कर्नाटक में रोक दिया गया हो. लेकिन मणिरत्नम के निर्देशन में बनी और कमल हासन अभिनीत 'ठग लाइफ' 5 जून को विश्व स्तर पर रिलीज की जाएगी. कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के बाद प्रो-कन्नड़ संगठनों के महासंघ के अध्यक्ष  वाटल नागराज ने कहा कि "जब तक कमल हासन बिना शर्त मांफी नहीं मांगते, तब तक उनकी फिल्म को रिलीज़ करने की इजाज़त देने का सवाल ही नहीं उठता. मांफी जरूरी है और वह बिना शर्त होनी चाहिए.

कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) को किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं देना चाहिए. KFCC को अपने रुख पर कायम रहना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता, तो हम भी कर्नाटक बंद का आह्वान करेंगे."

Advertisement

अदालत में ठग लाइफ के प्रोड्यूसर राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने कहा कि वो कन्नड़ा फिल्म चैंबर के साथ बातचीत के जरिए मामला सुलझाना चाहते है. इसी लिए मामले की सुनवाई 10 जून तक टाली गई. इसी संदर्भ में वाटल नागराज ने कहा कि बातचीत सिर्फ मांफी पर ही आगे बढ़नी चाहिए.

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case ने बदल दिया चुनावी समीकरण! Piyush Priyadarshi का बड़ा बयान | Bihar Election 2025