
कर्नाटक सरकार ने पंजाब को बिजली देकरकर 500 करोड़ रुपये बचाए हैं.
बेंगलुर:
कर्नाटक (Karnataka) के ऊर्जा मंत्री वी.सुनील कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने कुडगी संयंत्र की बिजली पंजाब (Punjab) को देकर 500 करोड़ रुपये की बचत की है. उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट (Tweet) कर कहा कि केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद पिछले 20 साल से राष्ट्रीय संसाधन आदान-प्रदान समझौता नीति के तहत ऊर्जा का सफल स्थानांतरण हो रहा है.
कुमार ने कहा,‘ऊर्जा विभाग ने राज्य को कुडगी बिजली संयंत्र से आवंटित बिजली स्थिर मूल्य पर पंजाब को स्थानांतरित कर करीब 500 करोड़ रुपये की बचत की है.'उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग ने केंद्र को पत्र लिखकर कुडगी बिजली संयंत्र से कर्नाटक को आवंटित बिजली अन्य राज्यों से साझा करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है.
ये भी पढ़ें:
- CM योगी के भोज में पहुंचे अखिलेश के चाचा और सहयोगी, राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मु के पक्ष में करेंगे वोट
- Weather Updates: दिल्ली-NCR में तेज हवा संग बादलों का डेरा, बारिश के आसार; IMD का ताजा पूर्वानुमान- इन राज्यों में 5 दिन तक वर्षा
- फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर के Alt News को विदेशी चंदा मिलने पर पेमेंट फर्म Razorpay ने क्या कहा?
Video : हादसे से कुछ घंटे पहले अमरनाथ से लौटे शरद शर्मा बता रहे हैं चुनौती और आस्था की कहानी
Featured Video Of The Day
Acharya Sri Pundrik Goswami से समझिए कुण्डलिनी जागरण का वास्तविक अर्थ क्या है? | Bhagwat Katha