कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड के बंगारपेठ में कृष्णमूर्ति ने अपनी 20 साल की बेटी कीर्ति की गला घोंटकर हत्या कर दी. कीर्ति कॉलेज में पढ़ती थी और गांव के 24 साल के गंगाधर से शादी करना चाहती थी. कीर्ति और गंगाधर अलग-अलग जाति के थे, जो कृष्णमूर्ति को पसंद नहीं था.
कृष्णमूर्ति और कीर्ति में मंगलवार सुबह गंगाधर को लेकर झड़प हुई. बात बिगड़ी, तो पिता ने बेटी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. फिर बेटी की लाश पंखे से लटका दी. लेकिन पुलिस को शक हुआ और जब पूछताछ हुई, तो हत्या का मामला सामने आया. कीर्ति की हत्या की खबर जब गंगाधर को मिली, तो उसने ट्रैन के ट्रैक पर छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
केजीएफ की पुलिस अधीक्षक के धरनी देवी ने बताया कि हमने मृतक के पिता कृष्णमूर्ति को आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया है. 24 साल का गंगाधर राजमिस्त्री का काम करता था.
ये भी पढ़ें :-
- राहुल गांधी क्या हैं - व्यक्ति, समूह या वर्ग...? FIR के बाद अमित मालवीय का कांग्रेस पर तंज़
- संसद का मॉनसून सत्र 17 जुलाई से हो सकता है शुरू, 10 अगस्त तक चल सकता है
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 पर कॉल करें, या help@vandrevalafoundation.com पर लिखें |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |