Karnataka Elections: पीएम मोदी कर्नाटक में दो-तीन मई को करेंगे चुनाव प्रचार, जानिए- पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 और 3 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे. इस दौरान वह कई जनसभाओं के साथ रोड शो भी करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को चुनाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दो मई और बुधवार तीन मई को कर्नाटक में चुनाव प्रचार करेंगे. पीएम मोदी मंगलवार को तीन जनसभा और एक रोड शो करेंगे. इसके बाद बुधवार को कुछ जन सभाएं होने की भी योजना है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए इस समय सभी पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को चुनाव होने जा रहे हैं और परिणाम 13 मई को आएंगे.  

पीएम मोदी की मंगलवार को पहली जनसभा सुबह ग्यारह बजे चित्रदुर्गा में होगी. दोपहर एक बजे होसपेट में और पौने तीन बजे सिंधानुर में जनसभा होगी. शाम पांच बजे कलबुर्गी में रोड शो भी करेंगे. बुधवार सुबह ग्यारह बजे मुदाबिदरे में पहली सभा होगी, फिर सवा एक बजे अंकोला और सवा तीन बजे बेलहोंगल में जनसभा को पीएम मोदी संबोधित करेंगे.  

कर्नाटक में भाजपा का घोषणापत्र ‘विकास केंद्रित': मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र की सराहना करते हुए इसे 'विकास केंद्रित' करार दिया और कहा कि यह राज्य में पिछले चार साल में पार्टी की सरकार द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाने की दिशा तय करेगा. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को बेंगलुरु में पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया. इसमें वादा किया गया है कि पार्टी यदि सत्ता में लौटती है, तो वह इसे एक विकसित और समृद्ध राज्य बनाएगी.

Advertisement

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें यह समझना चाहिए कि कर्नाटक चुनाव उनके बारे में नहीं है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के इस आरोप को लेकर यह बात कही कि कांग्रेस की ओर से उन्हें 91 बार अपशब्द कहे गए. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से कहा कि उन्हें अपने बारे में बात करने के बदले कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के काम और भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा करनी चाहिए. उन्होंने यहां तुमकुरु जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आप (प्रधानमंत्री मोदी) कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने के लिए आते हैं, लेकिन आप कर्नाटक के बारे में नहीं बोलते हैं. आप अपने बारे में बोलते हैं. आपको यह बताना चाहिए कि आपने पिछले तीन साल में कर्नाटक में क्या किया? आपको अपने भाषणों में इस बारे में बताना चाहिए कि अगले पांच साल में आप क्या करेंगे, आप युवाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए क्या करेंगे?"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Group पर लगाए गए आरोपों पर Brahma Chellaney ने कहा- 'आरोपों से बिगड़ते हैं रिश्ते'