Karnataka Elections: कर्नाटक में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे एकनाथ शिंदे

बीजेपी कर्नाटक विधानसभा में पूरा जोर लगा रही है. अब भाजपा के लिए एकनाथ शिंदे भी चुनाव प्रचार करेंगे. कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव हैं और 13 मई को मतगणना.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिंदे कापू एवं उडुपी शहरों में भाजपा के दो रोड शो में हिस्सा लेंगे
नई दिल्‍ली:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि शिंदे सोमवार को राज्य में होंगे और कापू एवं उडुपी शहरों में भाजपा के दो रोड शो में हिस्सा लेंगे.

उन्होंने बताया कि उडुपी पहुंचने से पहले शिंदे श्री मंजुनाथ स्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद, वह धर्मस्थल मंदिर के धर्माधिकारी वीरेंद्र हेगड़े से मुलाकात करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री उडुपी में श्रीकृष्ण मंदिर में भी दर्शन करेंगे और सोमवार को महाराष्ट्र लौट आएंगे.

ये भी पढ़ें :-
पहलवानों के समर्थन में किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने राजधानी में बढ़ाई सुरक्षा
यूपी निकाय चुनाव : दूसरे चरण में एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 77 पदों के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bhopal Gas Tragedy के कचरे के खिलाफ Pithampur में हंगामा, 2 युवकों ने खुद पर लगाई आग | MP News