कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस के एक पूर्व विधायक और एक प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ भाजपा में शामिल

कांग्रेस के पूर्व विधायक नंदीहल्ली हलप्पा डीके शिवकुमार के खिलाफ कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के आकांक्षी, नेत्र रोग विशेषज्ञ अप्पाजी गौड़ा भी बीजेपी में शामिल हुए

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
बेंगलुरु:

कर्नाटक में कांग्रेस के पूर्व विधायक नंदीहल्ली हलप्पा और प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अप्पाजी गौड़ा मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. गौड़ा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के खिलाफ कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए टिकट के आकांक्षी हैं.

भाजपा में हलप्पा के प्रवेश का स्वागत करते हुए राज्य इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने कहा कि उनके आगमन के साथ पार्टी को नवगठित विजयनगर जिले में मजबूत समर्थन मिला है. गौड़ा के बारे में कतील ने कहा कि पार्टी को पुराने मैसूरु क्षेत्र में अत्यधिक लाभ होगा. गौड़ा वोक्कालिगा संघ के पूर्व अध्यक्ष भी हैं.

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, हलप्पा ने अपना राजनीतिक करियर कांग्रेस से शुरू किया था और विजयनगर जिले के हदगली निर्वाचन क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पीटी परमेश्वर नाइक निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. हलप्पा हदगली से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं.

सत्तारूढ़ दल में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए गौड़ा ने कहा कि अब समय बदल गया है और उनमें शिवकुमार के खिलाफ चुनाव लड़ने का आत्मविश्वास है. गौड़ा ने कहा, “एक समय कांग्रेस पूरे देश में थी, जो अब बदल गई है. हम मतदाताओं के सामने भाजपा के कार्यों और उपलब्धियों को पेश करेंगे. वे फैसला करेंगे.” 

उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के पीछे का विचार “कनकपुरा के लोगों को मुख्यधारा में लाना” था.

राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को होगा और मतगणना 13 मई को होगी.

यह भी पढ़ें -

-- शोभायात्रा के दौरान हुए दंगों का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने अर्जी दाखिल की
--
इतिहास से मुगल बाहर? CBSE और UP बोर्ड के 12वीं के पाठ्यक्रम में मुगल काल पर चली कैंची
 

Featured Video Of The Day
जाने बिजनेसमैन से कैसे एक्टर बने सलीम दीवान