Karnataka Elections Result: कांग्रेस को बड़ा जनादेश, BJP ने स्वीकार की हार, राहुल बोले- खुली है मोहब्बत की दुकान

Karnataka Election Results: कर्नाटक की 224 सीटों पर इस बार 10 मई को सिंगल फेज में 73.19% वोटिंग हुई थी. इस बार 2614 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 31 mins

कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिया है.

नई दिल्ली:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Elections 2023) में कांग्रेस को बड़ा जनादेश मिला है. वहीं बीजेपी और जेडीएस को नुकसान हुआ है. बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. इधर विधायकों को पार्टी ने बेंगलुरु पहुंचने के निर्देश दिए हैं. मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में नफ़रत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकान खुली है. कर्नाटक की जनता से हमने 5 वादे किए थे, हम इन वादों को पहले दिन पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे.

  • केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा है कि लोकतंत्र में हार-जीत बड़ी बात नहीं है. हमने अपनी हार स्वीकार की है. हम विपक्ष के नाते लड़ेंगे और हमारा लक्ष्य है कि 2024 में लोकसभा चुनाव में हम सारी सीटें जीतें.

  • मतगणना के रुझानों को देख कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई ने कहा है कि सभी परिणाम आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करेंगे और एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में हम विभिन्न स्तरों पर अपनी कमियों को देखेंगे, उसमें सुधार करेंगे और इसे पुनर्गठित कर लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे.

  • हिमालय से लेकर समुद्र तक कांग्रेस ने सफलता हासिल की है. जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे, अब दक्षिण भारत भारतीय जनता पार्टी मुक्त हो गया है- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

  • रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने अपने आवास से लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

  • राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था, आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी.

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कर्नाटक के नतीजे बिल्कुल उम्मीद के अनुकूल हैं. मोदी जी ने खुद को आगे रखकर वोट मांगा था तो यह मोदी जी की हार है. बजरंग बली की गदा भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ी और भाजपा सरकार वहां से निपट गई.

  • कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अभी तक जो ख़बर है कांग्रेस का बहुत अच्छा प्रदर्शन है. निश्चित तौर पर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी. भाजपा का प्रयास रहेगा कि अन्य पार्टियों से मिलकर खरीद फरोख्त करें.

  • कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत मिलता देख अपने सभी विधायकों को आज बेंगलुरु पहुंचने के लिए कहा है. विधायकों को बेंगलुरु ले जाने के लिए राज्य के दूर-दराज के इलाकों में विशेष इंतजाम किए गए हैं.

  • दिल्ली के AICC कार्यालय में आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया जा रहा है.
Advertisement

  • वोटों की गिनती में अब तक कांग्रेस 120, बीजेपी 72 और जेडीएस 25 सीटों पर आगे चल रही है.

  • रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इस मौके पर AICC कार्यालय के बाहर आतिशबाजी हुई.

  • मतगणना में आगे चल रही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता AICC मुख्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बजरंगबली को लड्डू खिलाए.
Advertisement

  • कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि कर्नाटक में भारी संख्या के साथ हम जीत रहे हैं. 40% कमीशन सरकार को जनता ने नकारा है.

  • उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि अगर कांग्रेस कर्नाटक में जीत रही है तो यह PM मोदी और अमित शाह की हार है. अपनी हार को देखते हुए उन्होंने बजरंग बली को मैदान में उतारा, लेकिन उनकी गदा भाजपा पर ही पड़ गई. कर्नाटक में वही हो रहा है जो 2024 में होगा.
Advertisement

  • वोटों की गिनती में फिलहाल कांग्रेस 117, बीजेपी 77 और जेडीएस 25 सीटों पर आगे चल रही है.

  • रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लहराया.

  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिमला के जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Advertisement

  • कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने श्री बसवेश्वर उमा महेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

  • कर्नाटक के रुझानों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हम जिन मुद्दों पर लड़े उनकी जीत हुई है. हम बहुत ही भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं. PM मोदी का नकारात्मक प्रचार काम नहीं आया.

  • कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार हुबली-धारवाड़-मध्य सीट से पीछे चल रहे हैं, वहीं राज्य के मंत्री सी.एन. अश्वथ नारायण मालेश्वरम से आगे चल रहे हैं.

  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच दिल्ली में AICC मुख्यालय के बाहर कांग्रेस समर्थक जश्न मना रहे हैं.

  • वोटों की गिनती में कांग्रेस 117, बीजेपी 76 और जेडीएस 26 सीटों पर आगे चल रही है.

  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे चित्तपुर विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.

  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगगांव कैंप कार्यालय पहुंचे, वहां परिसर में सांप देखा गया.

  • वोटों की गिनती में कांग्रेस 118, बीजेपी 78 और जेडीएस 25 सीटों पर आगे चल रही है.

  • शुरुआती रुझानों पर भाजपा नेता सदानंद गौड़ा ने कहा है कि अभी कोई भी अंतिम फैसला देना जल्दबाजी होगी. 3-4 राउंड के बाद थोड़ा स्पष्ट होगा, लेकिन यह भी अंतिम नहीं है, हर चरण में कड़ी लड़ाई है क्योंकि हमारे विपक्षी दलों (जेडीएस और कांग्रेस) ने हाथ मिला लिए हैं.

  • वोटों की गिनती में कांग्रेस 104, बीजेपी 85 और जेडीएस 22 सीटों पर आगे चल रही है.

  • शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिली है. वहीं BJP और JDS को नुकसान होता दिख रहा है.

  • वोटों की गिनती में कांग्रेस 90, बीजेपी 74 और जेडीएस 20 सीटों पर आगे चल रही है.

  • कर्नाटक कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद ने कहा है कि हमें विश्वास है कि हम 130 सीटों को पार करेंगे और कर्नाटक में एक स्थिर सरकार बनाएंगे. कर्नाटक के लोग कांग्रेस की सरकार चाहते हैं, वे देश की सबसे भ्रष्ट सरकार को बदलना चाहते हैं.

  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बीजेपी से 16 सीटों से आगे चल रही है.

  • रुझानों में कांग्रेस 75, बीजेपी 63 और जेडीएस 17 सीटों पर आगे चल रही है.

  • शुरुआती रुझानों में बीजेपी 48, कांग्रेस 48 और जेडीएस 16 सीटों पर आगे चल रही है.

  • कर्नाटक चुनाव के नतीजों से पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.
  • वोटों की गिनती के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 11, कांग्रेस 10 और जेडीएस 4 सीटों पर आगे चल रही है.

  • शुरुआती रुझानों में बीजेपी 8, कांग्रेस 4 और जेडीएस 4 सीट पर आगे चल रही है.

  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक के लिए आज का दिन बड़ा है, क्योंकि कर्नाटक की जनता अगले 5 साल का फैसला करेगी. मुझे विश्वास है कि लोगों ने भाजपा को वोट दिया है और मैं लोगों को बहुत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं.

  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया जा रहा है.

  • कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे और कांग्रेस नेता यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा है कि हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम अपनी सरकार बनाएंगे. हम आश्वस्त हैं और सभी सर्वेक्षणों ने भी कहा है कि कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने जा रही है.

  • कर्नाटक के 224 विधानसभा सीटों के लिए थोड़ी ही देर में वोटों की गिनती शुरू होगी.

  • वोटों की गिनती से पहले जेडीएस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी कुमारस्वामी ने बेंगलुरु में कहा कि 2-3 घंटे और नतीजों का इंतजार करते हैं. हमें अच्छी चीजों की उम्मीद है. मेरी कोई मांग नहीं है, मेरी एक छोटी पार्टी है, मैं कैसे मांग कर सकता हूं?
  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों से पहले कांग्रेस समर्थकों ने दिल्ली में पार्टी की जीत के लिए हवन किया.

  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के आवास के बाहर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.
  • कर्नाटक चुनाव के नतीजों से पहले पार्टी की बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने पत्रकारों से कहा कि हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं. अभी नतीजों का इंतजार कीजिए.
  • कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए इस बार 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं.

कर्नाटक की 224 सीटों पर इस बार 10 मई को सिंगल फेज में 73.19% वोटिंग हुई है. कर्नाटक में 2018 के चुनाव से इस बार 1% ज्यादा वोटिंग हुई है. 2018 विधानसभा चुनाव में 72.36% वोटिंग हुई थी. कर्नाटक में पहली बार 94,000 से अधिक सीनियर सिटिजन्स और दिव्यांगजनों ने घर से वोट डाला. कर्नाटक की 224 सीटों पर 2614 उम्मीदवार मैदान में हैं.

कर्नाटक में एक बार फिर JDS के किंगमेकर बनने की उम्मीद है. 10 में से 5 एग्जिट पोल हंग असेंबली की भविष्यवाणी कर रहे हैं, यानी बिना JDS की मदद के सरकार नहीं बन सकती. पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को 91, कांग्रेस 108, JDS 22 और अन्य को 3 सीट मिलने का अनुमान है.

यह भी देखा जाना बाकी है कि त्रिशंकु जनादेश की स्थिति में क्या सरकार बनाने की चाबी पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जद (एस) के पास होगी?