Omicron वेरिएंट के कर्नाटक में 12 और केरल में पांच नए मामले सामने आए

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने बताया, 'संक्रमितों में सात महिलाएं हैं जिनमें नौ और 11 वर्ष की दो लड़कियां भी शामिल हैं.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्‍या 200 के पार पहुंच चुकी है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
बेंगलुरु/तिरुवनंतपुरम:

दक्षिण भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron)के मामलों की संख्‍या बढ़ रही है. कर्नाटक में गुरुवार को इस वेरिएंट के 12 नए मामले सामने आए जिसके बाद ओमिक्रॉसंक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 31 हो गई. केरल में भी गुरुवार को ओमिक्रॉन के पांच नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्‍य में इस वेरिएंट के मामलों की संख्‍या 29 तक पहुंच गई हैं. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने बताया, 'संक्रमितों में सात महिलाएं हैं जिनमें नौ और 11 वर्ष की दो लड़कियां भी शामिल हैं.'

ओमिक्रॉन के केस बढ़कर हुए 236, सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में, कोविड के नए मामलों में 18.6% की बढ़ोतरी

उन्‍होंने कहा, 'कर्नाटक में आज ओमिक्रॉन से संक्रमण के 12 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले 31 हो गए हैं.' उन्होंने कहा कि 10 मरीज बेंगलुरु के हैं जबकि मैसूरु और मंगलुरु में एक-एक मरीज मिला है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मरीजों को पृथकवास में रखा गया है और उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

उधर, केरल में ओमिक्रॉन के पांच नए मामले आने के बाद इस वेरिएंट के कुल मामले बढ़कर 29 हो गए है. केरल की  स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया किविदेश से एर्नाकुलम पहुंचे चार लोगों और कोझिकोड जिले के एक निवासी में यह वेरिएंट पाया गया है.एर्नाकुलम में ब्रिटेन से आए 28 और 24 वर्ष के दो लोगों, अल्बानिया से आए 35 वर्षीय एक व्यक्ति तथा नाइजीरिया से आए एक अन्य व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है. दूसरी ओर, कोझिकोड में संक्रमित पाया गया व्यक्ति बेंगलुरु एयरपोर्ट से केरल आया था. जॉर्ज ने कहा कि सभी संक्रमितों का अस्पताल में उपचार चल रहा है और उनके संपर्क में आने वालों की सूची बनाई जा रही है. 

Advertisement
ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा, केंद्र ने राज्यों को किया सतर्क

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?
Topics mentioned in this article