VIDEO: कांग्रेस रैली में CM सिद्धारमैया ने खोया आपा, ASP को थप्पड़ मारने के लिए उठाया हाथ

कांग्रेस रैली में पुलिस अफसर को सीएम द्वारा थप्पड़ मारने की कोशिश पर बीजेपी और जेडीएस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. जेडीएस ने सीएम के व्यवहार पर कहा कि सत्ता स्थायी नहीं होतती है. वही, बीजेपी ने माफी मांगने की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कांग्रेस रैली में CM सिद्धारमैया ने खोया आपा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सोमवार को बेलगावी में कांग्रेस रैली के दौरान अपना आपा खो बैठे. रैली को संबोधित करने पहुंचे सीएम सिद्धारमैया ने मंच पर एक पुलिस अफसर को थप्पड़ मारने का इशारा करते हुए नजर आए. इसका वीडियो भी सामने आया है. सिद्धारमैया के द्वारा थप्पड़ मारने के इशारे पर पुलिस अफसर तुरंत ही पीछे हटता दिखाई दिया है. सीएम की इस हरकत पर राजनीतिक दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

सीएम को रैली में दिखाए काले झंडे

जानकारी के मुताबिक, बेलगावी में कांग्रेस रैली के दौरान सीएम सिद्धारमैया को कुछ लोगों द्वारा काले झंडे दिखाए, जिससे मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) को मंच पर बुलाया. उन्होंने गुस्से में आकर उनसे पूछा कि लोगों को रैली स्थल के अंदर विरोध करने और काले झंडे लहराने की अनुमति कैसे दी गई.

वीडियो में मंच पर खड़े सीएम सिद्धारमैया कहते नजर आ रहे, "अरे, यहाँ आओ, एसपी कौन है? तुम लोग क्या कर रहे हो?" इस दौरान मुख्यमंत्री ने धारवाड़ के अतिरिक्त एसपी नारायण बरमनी पर थप्पड़ मारने के लिए हाथ आगे बढ़ाया. हालांकि, पुलिस अफसर तुरंत पीछे हट गया. सिद्धारमैया की इस हरकत से राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

Advertisement

जनता दल सेक्युलर (JDS) ने चेतावनी देते हुए कहा कि सत्ता स्थायी नहीं होती. अपने गलत व्यवहार को सुधारें. आपका कार्यकाल केवल 5 वर्ष का होता है, लेकिन एक सरकारी अधिकारी 60 वर्ष की आयु तक काम करता है. 

सीएम से माफी की मांग

कर्नाटक भाजपा के प्रवक्ता विजय प्रसाद ने कहा, "पुलिस अधिकारी पर हाथ उठाने का आपका कृत्य सर्वोच्च कोटि का अपमान है. आपका अहंकार सभी कल्पनाशील सीमाओं को पार कर गया है. यह उन संस्थानों के प्रति अवमानना ​​का अक्षम्य प्रदर्शन है, जिनकी रक्षा करने की आपने शपथ ली है. आपको उस अधिकारी से तुरंत और बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए, जिसे आपने अपमानित करने की कोशिश की."

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा विधायक बसनगौड़ा आर पाटिल ने सिद्धारमैया के असंवेदनशील व्यवहार के लिए बिना शर्त माफ़ी की मांगी. उन्होंने एक्स पर कहा, "मुख्यमंत्री न केवल पुलिस अधिकारियों बल्कि पूरे पुलिस विभाग का मनोबल गिरा रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री से उनके असंवेदनशील व्यवहार के लिए बिना शर्त माफ़ी मांगने का आग्रह करता हूं."

Advertisement

डीके शिवकुमार ने दी चेतावनी

कांग्रेस रैली में सीएम को काले झंडे दिखाने को लेकर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भाजपा को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि मैं आपको (भाजपा को) चेतावनी दे रहा हूं. आपको चीजों को सही करना होगा और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसे कृत्यों के खिलाफ सलाह देनी होगी. अगर नहीं, तो मैं कर्नाटक में आपका कोई भी कार्यक्रम नहीं होने दूंगा. हम किसी भी तरह के विरोध के लिए तैयार हैं. मैं अनुरोध नहीं कर रहा, मैं आपको चेतावनी दे रहा हूं, बस इतना ही कहना चाहता हूं.

यह भी पढे़ं- 

शशि थरूर कांग्रेस पार्टी में हैं या बीजेपी में? उदित राज ने कांग्रेस सांसद से पूछा सवाल

विवादित बयानों से किनारा, पहलगाम हमले पर कांग्रेस की पार्टी नेताओं को नसीहत- 'फिजूल की बयानबाजी न करें'

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद Maharashtra में कैसे ढूंढा जा रहा बचे हुए Pakistani को? | City Centre