कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा : मुख्यमंत्री बोम्मई

बोम्मई ने कहा, ‘‘हमने कुछ दिन पहले विस्तार से चर्चा की थी. मुझे मिली जानकारी के अनुसार, जल्द ही एक बैठक बुलाई जाएगी और निर्णय लिया जाएगा."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(फाइल फोटो)
चित्रदुर्ग (कर्टक):

मंत्री पद की मांग को लेकर पार्टी विधायकों के बढ़ते दबाव के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा. हालांकि, उन्होंने मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले विधायकों के संभावित नामों का खुलासा नहीं किया.

बोम्मई ने कहा, ‘‘हमने कुछ दिन पहले विस्तार से चर्चा की थी. मुझे मिली जानकारी के अनुसार, जल्द ही एक बैठक बुलाई जाएगी और निर्णय लिया जाएगा. मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्द होगा.''

यह पूछे जाने पर कि मंत्रिमंडल में किन विधायकों को शामिल किया जाएगा, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भाजपा आलाकमान को तय करना है. बोम्मई ने कहा कि उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सभी मुद्दों से अवगत करा दिया है.

उन्होंने कहा, ‘‘अंतिम फैसला उनके (आलाकमान) द्वारा लिया जाएगा. जब वे कोई फैसला लेंगे, तो हम आपको बताएंगे. संकेत हैं कि यह बहुत जल्द होगा.''

यह भी पढ़ें -
-- केरल में ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाई बिरयानी खाने के बाद महिला की मौत, मंत्री ने दिए जांच के आदेश
-- पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी का इस्तीफा, भ्रष्टाचार के लग चुके हैं आरोप

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IFFI 2024: Nida Fazli पर बनी Documentary बनी Indian Panorama का हिस्सा, क्या बोले निर्माता
Topics mentioned in this article