'मस्जिद जैसा है बस स्टैंड, गिराया नहीं गया तो चलवा दूंगा बुलडोजर' : कर्नाटक के BJP सांसद की धमकी

बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने कहा कि मैंने इंजीनियरों से दो-तीन दिन में ऐसा करने को कहा है. अगर ऐसा नहीं हो पाया तो वो खुद जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचेंगे और उसे ध्वस्त कर देंगे. बीजेपी सांसद के बयान पर कर्नाटक पीसीसी चीफ ने कहा अगर ऐसा है तो उन सरकारी दफ्तरों पर भी बुलडोजर चला दो जिन पर गुंबद जैसी आकृति है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यह बस स्टैंड मैसूर-ऊटी रोड पर स्थित है.
बेंगलुरु:

कर्नाटक के एक बीजेपी सांसद ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि वह एक बस स्टैंड को बुलडोजर से चला देंगे, क्योंकि उसकी बनावट मस्जिद जैसी है. मैसूर-कोडागु लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रताप सिम्हा ने कहा कि अगर प्रशासन ने मैसूर-ऊटी रोड पर बने बस स्टैंड को नहीं ध्वस्त किया, तो वह खुद बस स्टैंड पर बुलडोजर चला देंगे.

बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने कहा कि मैंने इंजीनियरों से दो-तीन दिन में ऐसा करने को कहा है. अगर ऐसा नहीं हो पाया तो वो खुद जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचेंगे और उसे ध्वस्त कर देंगे. बीजेपी सांसद के बयान पर कर्नाटक पीसीसी चीफ ने कहा अगर ऐसा है तो उन सरकारी दफ्तरों पर भी बुलडोजर चला दो जिन पर गुंबद जैसी आकृति है.

यह बस स्टैंड मैसूर-ऊटी रोड पर स्थित है. बीजेपी सांसद सिम्हा ने कहा, “मैंने इसे सोशल मीडिया पर इसे देखा. बस स्टैंड के दो गुंबद बनाए गए हैं. बीच में एक बड़ा और उसके बगल में एक छोटा. यह केवल एक मस्जिद है और कुछ नहीं."  

इस बीच कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख सलीम अहमद ने बीजेपी सांसद के बयान पर कहा, “मैसूर के सांसद का यह मूर्खतापूर्ण बयान है. क्या वह उन सरकारी दफ्तरों को भी गिरा देंगे, जिनमें गुंबज है?”

बता दें कि बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा इससे पहले भी विवादास्पद बयान दे चुके हैं. हिजाब को लेकर विरोध-प्रदर्शन के बीच उन्होंने कहा था कि जो लोग हिजाब पहनना चाहते हैं वे स्कूल ना जाएं. उनको मदरसा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'सब लोग अच्छी नौकरी पाने के लिए कॉलेज जाते हैं. लेकिन कुछ लोग कॉलेज केवल हिजाब दिखाने के लिए आना चाहते हैं. अगर आप हिजाब, बुर्का, टोपी या पैजामा पहनना चाहते हैं तो स्कूल की जगह मदरसा जाएं. आपकी भावनाओं का ध्यान रखते हुए सरकार ने मदरसा चलाने के लिए भी फंड की व्यवस्था की है. आपको वहां जाना चाहिए.'

ये भी पढ़ें:-

ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी केस : मसाजिद कमेटी की आपत्ति पर 11 नवंबर को जवाब दाखिल करेगा मंदिर पक्ष

मस्जिद की सुरक्षा के लिए आगे आए 'भगवाधारी', बनाई मानव श्रृंखला, भाईचारे की अनोखी मिसाल
    

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: 12 सीटों पर महागठबंधन में तकरार, 6 पर कांग्रेस और राजद आमने-सामने | Syed Suhail
Topics mentioned in this article